चडरी सरना समिति के पूजा समिति
अध्यक्ष श्री सबलू मुंडा के नेतृत्व में
भगवान बिरसा मुंडा के जयंती के
अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित
कर याद किया गया।
आज दिनांक 15/11/ 2022 को चडरी सरना समिति ने लालपुर डिस्टलरी पुल स्थित समाधि स्थल में श्रद्धांजलि अर्पित की गई इस अवसर पर पूजा समिति अध्यक्ष सबलू मुंडा ने कहा कि जिस तरह वीर भगवान बिरसा मुंडा ने आंदोलन के माध्यम से अपने समाज के परंपरा रिती रिवाज एवं हक अधिकार की लड़ाई लड़ी थी उसी तरह आज की युवा पीढ़ी के लोगों को भी अपने समाज हित में काम करना चाहिए। आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूजा समिति अध्यक्ष सबलू मुंडा पूजा समिति कार्यकारी अध्यक्ष अकाश मुंडा चीकू लिंडा शुभम मुंडा राहुल मुंडा शंकर लिंडा विक्की मुंडा अमनदीप मुंडा प्रेम लिंडा विकास सांगा आशीष लिंडा निखिल मुंडा लक्ष्मण लिंडा आदि उपस्थित थे।
0 Comments