झारखंड केें निकाय चुनाव मे पिछङा वर्ग को आरक्षण का लाभ नहीं दिया गया : चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा ने किया विरोध

झारखंड केें निकाय चुनाव मे पिछङा 

वर्ग को आरक्षण का लाभ नहीं दिया

 गया : चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा 

ने किया विरोध




रांची,अवधेश कुमार यादव की रिपोर्ट :झारखंड सरकार ने नगर निकाय चुनाव की घोषणा कर दी है ।झारखंड सरकार के अनुसार निकाय चुनाव में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण का लाभ नहीं दिया है। जबकि पिछड़ों की जनसंख्या झारखंड में 60% है। सरकार के इस पिछड़ा वर्ग विरोधी फैसले का अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा सख्त विरोध करती है। उक्त बातें महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने बिहार क्लब सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही।

श्री चंद्रवंशी ने झारखंड सरकार से मांग की है कि नगर निगम चुनाव में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देकर ही चुनाव कराएं एवं पेशा( पंचायत उपबंध अनुसूचित क्षेत्रों का विस्तार) कानून की तरह नेसा(नगर निकाय उपबंध अनुसूचित क्षेत्रों का विस्तार) कानून नगर निकाय के लिए तत्काल बनाया जाए। श्री चंद्रवंशी ने कहा कि इसी तरह चंद्रवंशी समाज के लोगों का जाति एवं ओ०बी०सी० प्रमाण पत्र बनाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। चंद्रवंशी (कहार ,रवानी) एक जाति के है पर एक साजिश के तहत ओ०बी०सी० प्रमाण पत्र बनाने में संबंधित अधिकारी रोड़ा बने हुए हैं। राज्य सरकार इस मामले को गंभीरता से लेते हुए करवाई करें ताकि चंद्रवंशी छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार में ना हो। झारखंड प्रदेश अध्यक्ष बजरंग वर्मा ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में चंद्रवंशी महासभा पूरे दमखम के साथ उतरेगा। झारखंड में चंद्रवंशी समाज को मजबूत करने के लिए 1 लाख सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है 2 दिसंबर से सदस्यता अभियान की शुरुआत की जाएगी। निकाय चुनाव में समाज के प्रत्याशियों को तन -मन धन से मदद किया जाएगा। राष्ट्रीय महामंत्री बालमुकुंद दिवाकर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रविंद्र वर्मा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री राजन वर्मा ने कहा कि झारखंड सहित बिहार ,बंगाल , उत्तर प्रदेश ,दिल्ली, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश में। ओबीसी को आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए।

Post a Comment

0 Comments