आज जनजाति सुरक्षा मंच के
तत्वाधान में रांची काॅलेज मैदान
में विशाल आदिवासी महा -रैली
रांची, अवधेश कुमार यादव की रिपोर्ट :आज दिनांक 27 नवंबर 2022 को जनजाति सुरक्षा मंच के तत्वाधान में रांची कॉलेज मैदान में विशाल आदिवासी महारैली का आयोजन किया गया सर्वप्रथम लाल पहान पहान के द्वारा भगवान बिरसा मुंडा एवं स्वर्गीय कार्तिक उरांव की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर शत-शत नमन किया गया इस आदिवासी महारैली में हजारों हजार की संख्या में लोग विभिन्न क्षेत्रों से अपने अपने हक एवं अधिकार के लिए शामिल हुए डीलिस्टिंग महारैली भतार बाजरी के जनजाति सुरक्षा मंच झंडा बैनर पारंपरिक वेशभूषा बाजा जातियों को अनुसूचित जनजाति की सूची में करने का नारा लगाते हुए रांची कॉलेज मैदान से डीलिस्टिंग रैली रेडियम रोड से होते हुए कमिश्नर चौक तक राजभवन से होते हुए डीलिस्टिंग रैली कॉलेज मैदान में पहुंची और सभा में तब्दील हो गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कड़िया मुंडा पदम विभूषण पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष एवं
गणेश राम भगत राष्ट्रीय संयोजक पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ कार्यक्रम की अध्यक्षता जगलाल पहान संचालन प्रदीप लाकड़ा एवं कैलाश उराँव तथा धन्यवाद ज्ञापन जगरनाथ भगत ने की
मुख्य अतिथि कड़िया मुंडा ने अपने संबोधन में कहा कि यह डीलिस्टिंग आखिर कहां से आई सर्वप्रथम स्वर्गीय कार्तिक उरांव ने इस विषय को सन 1970 के दशक में सदन पटल पर लाए थे और यह बिल किसी कारणवश पास नहीं हो सका था हम लोगों ने भी स्वर्गीय ललित उरांव के साथ इस बात को डीलिस्टिंग यानी जो जनजाति अपनी धर्म संस्कृति रीति रिवाज परंपरा छोड़कर अन्य धर्म ईसाई या इस्लाम अपना लिए हैं वैसे लोगों को अनुसूचित जनजाति की सूची से डिलीट करने का प्रयास किए थे।
मुख्य वक्ता जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक शह पूर्व मंत्री छत्तीसगढ़ माननीय श्री गणेश राम भगत जी अपने संबोधन में कहा कि इस विशाल आदिवासी डीलिस्टिंग रैली में आए हुए लोगों को देखकर भगवान बिरसा मुंडा और स्वर्गीय कार्तिक उरांव की
आत्मा आज गदगद हो रहा है कि हमारे अधूरे कार्य को जनजाति सुरक्षा मंच आज पूरा करने जा रहे हैं आज हम लोग अपने पूर्वजों की देन अपनी धर्म संस्कृति पूजा परंपरा अखाड़ा में नाचना धीरे-धीरे भूल रहे हैं उसे नहीं भूलना है और कोई भी पूजा पाठ में हम सभी जनजाति महादेव को हड़िया का तपावन देते हैं उसके बाद ही कोई शुभ कार्य करते हैं पहले बहुत ही बढ़िया मांदर ढाक डफला बजता था परंतु धीरे-धीरे छूट रहा है इसे बरकरार रखना होगा छोड़ना नहीं है
उन्होंने कहा कि आगे और भी इससे बड़ा आदिवासी डीलिस्टिंग रैली करेंगे लाखों लाख की संख्या में और धर्म परिवर्तन किए हुए व्यक्तियों का हुक्का पानी बंद करेंगे जब तक धर्म परिवर्तन किए हुए लोगों को अनुसूचित जनजाति की सूची से डी लिस्ट नहीं करेंगे तब तक चैन से नहीं बैठेंगे जनजातियों की हक और अधिकार को दिलवाने के लिए जनजाति सुरक्षा मंच के भगवान बिरसा मुंडा एवं स्वर्गीय कार्तिक उरांव के अंश के रूप में सैकड़ों नौजवान तैयार हो गए । गडम गीडम बजाते रहेंगे चलते रहना चाहिए तब तक जब तक की धर्म परिवर्तन किए हुए व्यक्ति डीलिस्ट ना हो जाए।
हम सबों का धर्म और संस्कृति और समाज को भगवान महादेव ने बनाया है इसीलिए हम लोग हडिया का तपावन देते हैं
धर्म परिवर्तन किए हुए लोग आज हमारा सरना पूजा स्थल ग्रामदेवता स्थल आखड़ा वगैरह पूजा स्थलों को मिटाना चाहता है लेकिन हम सब इसे मिटने नहीं देंगे बल्कि उसे ही मिटा देंगे। धर्म परिवर्तन किए हुए लोग हमारा समाज में ढुकू मत घुसो अपना समाज में अपना धर्म मानो मेरा समाज रुढि प्रथा के अनुसार ही चलेगा
कार्यक्रम को संदीप उरांव , मेघा उरांव, मीडिया प्रभारी जनजाति सुरक्षा मंच सोमा उराँव ने भी संबोधित किया
कार्यक्रम को सफल बनाने में जनजाति सुरक्षा मंच के कार्यकर्ता एवं अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सोमा उराँव ने दी।
0 Comments