दुष्कर्मी शौहर और ससुर को 10-10 साल कैद की सजा, शौहर अपनी बीवी से बनाता था अप्राकृतिक संबंध।

दुष्कर्मी शौहर और ससुर को 10-10

 साल कैद की सजा, शौहर अपनी

 बीवी से बनाता था अप्राकृतिक संबंध।


जब अपने ही बन जाए दरिन्दे तो बेटिया कैसे महफूज हो।

लखनऊ(राम आसरे)। मड़ियांव थाना क्षेत्र में 2016 में सामने आए दुष्कर्म के सनसनीखेज मामले में अदालत ने दुष्कर्मी शौहर और ससुर को 10-10 साल कैद की सजा सुनाई है। अदालत ने जुर्माने की सारी रकम पीड़िता को देने का आदेश दिया है। एडीजे डॉ. अवनीश कुमार ने अप्राकृतिक संबंध बनाने वाले पति पर बीस हजार रुपये जुर्माना तो ससुर पर 35 हजार रुपये जुर्माना ठोका है। मड़ियांव थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया था कि 15 मार्च 2016 को उसका निकाह हुआ। शौहर और ससुर उसे पसंद नहीं करते थे। दोनों उसकी शादी को तुड़वाना चाहते थे। रिपोर्ट में बताया गया कि उसका शौहर उससे अप्राकृतिक संबंध बनाता था। पति के घर पर नहीं रहने पर ससुर उसके कमरे में घुस आता और उससे शारीरिक रूप से छेड़छाड़ किया करता था। शौहर अपनी बीवी से अप्राकृतिक संबंध बनाता था, तो उसके पिता ने भी मर्यादाएं तार-तार कर बहू से दरिंदगी की थी।

Post a Comment

0 Comments