धूमनगंज में चोरों का आतंक, दुर्घटना मे घायल व्यक्ति की चोर ले उड़े बुलेट,घटना सी सी टीवी कैमरे मे कैद।

धूमनगंज में चोरों का आतंक,

 दुर्घटना मे घायल व्यक्ति की 

चोर ले उड़े बुलेट,घटना सी 

सी टीवी कैमरे मे कैद।


प्रयागराज(राम आसरे)। प्रयागराज के थाना धूमनगंज क्षेत्र के राजरूप चौकी के निकट झलवा के इंडियन आयल गेट के पास एक बुलेट सवार व्यकि की दुर्घटनाग्रस्त होने पर दो नकाबपोश चोर मदद के बहाने बुलेट लेकर फरार हो गए। प्रयागराज जनपद मे योगी सरकार एक ओर कमिश्नरेट लागू कर पुलिस बल को मजबूत करने मे लगी है तो वही धूमनगंज क्षेत्र की पुलिस निष्क्रीय बनी हुई है। आपको बता दे कि 13 जनवरी, 2023 की सायं लगभग 7:20 बजे शिवम त्रिपाठी पुत्र अनिल कुमार त्रिपाठी ग्राम जलीलपुर थाना कोखराज जनपद कौशाबी के मौसा संतोष दुबे कौशाबी से अपने निवास झलवा थाना धूमनगंज प्रयागराज बुलेट से आ रहे थे तभी इंडियन आयल गेट के पास अचानक एक कुत्ते के आ जाने के कारण संतोष कुमार का एक्सीडेंट हो गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गये। तभी वहा मौके पर पहले से मौजूद अज्ञात नकाबपोश चोरो ने मौके का फायदा उठाते हुए बुलेट लेकर फरार हो गये। जब इस बाबत आस पास बुलेट की तलाश की गई और बुलेट न मिलने से परेशान शिवम त्रिपाठी ने धूमनगंज थाना मे आन लाइन एफ आई आर पंजीकृत कर अपनी शिकायत दर्ज कराई। लेकिन अभी तक प्रयागराज जनपद की कमिश्नरेट की निष्क्रिय पुलिस घटनास्थल के पास जाकर सी सी टीवी फुटेज तक चेक न कर सकी। अब क्या इसी तरह कमिश्नरेट का ढोल पीटकर प्रशासन को दुरुस्त किया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments