जौनपुर मछली शहर में मीडिया पालिका को मिली विधायिका से जोरदार धमकी पत्रकार को जेल भेजने और देख लेने की दी गई फोन पर धमकी।

जौनपुर मछली शहर में मीडिया पालिका

को मिली विधायिका से जोरदार धमकी 

पत्रकार को जेल भेजने और देख लेने 

की दी गई फोन पर धमकी।


पत्रकार को धमकी देने वाले लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया की अभिव्यक्ति पर तालाबंदी की धमकी देने वाले नेता के बयान को भारतीय मीडिया फाउंडेशन ने लिया संज्ञान में कहा प्रेस काउंसिल आफ इंडिया में की जाएगी मीडिया को गाली देने वाले नेता के खिलाफ कार्रवाई।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के जौनपुर मछली शहर में पत्रकार सूर्य प्रकाश मौर्य विजय प्रताप टाइम्स चैनल के मछली शहर तहसील संवाददाता को जेल भेजने एवं सबक सिखाने की धमकी पर भारतीय मीडिया फाउंडेशन ने संज्ञान में लिया मीडिया की जांच रिपोर्ट के अनुसार विधानसभा मछली शहर में 9 जनवरी 2023 को एक कंबल वितरण के प्रोग्राम में माननीय विधायिका रागनी सोनकर मुख्य अतिथि थी सभी मीडिया कर्मियों द्वारा वाइट ली जा रही थी उसमें पत्रकार सूर्य प्रकाश मौर्य आईडी लगाकर 7 मिनट 15 सेकंड की वाइट ली जिसमें उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के विपक्ष में कहा कि सरकार जनता विरोधी है सरकार व पुलिस व कर्मचारियों को ऊपर ब्लेम लगाते हुए कहा कि पुलिस निर्दोष को छोड़ देती है एफआईआर नहीं करती। इसी प्रकरण में यह वीडियो जब विजय प्रताप टाइम व तमाम यूट्यूब चैनल पर चलना शुरू हुआ तो माननीय विधायिका जी के समर्थक कमलेश यादव जिनका नाम है वे मोबाइल के ट्रूकॉलर से पता चला कि उनका नाम कमलेश यादव है अपने मोबाइल से फोन करके अशब्द व अशोभनीय शब्दों से बात करने लगे और धमकाने लगे जो की वीडियो व वॉइस रिकॉर्डिंग साक्ष्य के रूप में प्राप्त हुई है।
पत्रकार को धमकी दिए जाने के प्रकरण को भारतीय मीडिया फाउंडेशन ने गंभीरता से लेते हुए क्षेत्रीय नेता कमलेश यादव पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया कर्मियों को जान से मारने की धमकी, देख लेने की धमकी एवं मीडिया की अभिव्यक्ति पर ताला बंद करने की धमकी यह बहुत बड़ा अपराध है।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक एके बिंदुसार ने कहा कि ऐसे मनबढ़ लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री महोदय को भी सूचनाएं दी जा रही है एवं प्रेस काउंसिल आफ इंडिया नई दिल्ली को भी सूचित करते हुए उपरोक्त मनबढ़ नेता के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी।
उन्होंने कहा कि मीडिया जन जन की आवाज है, आज मीडिया पालिका को विधायिका की ओर से धमकी जो मिली है यह कोई साधारण घटना नहीं है।
इसे माननीय उत्तर प्रदेश सरकार संज्ञान में लेकर कठोर कार्रवाई करने का आदेश पारित करें।
उन्होंने कहा कि पत्रकारों के उत्पीड़न के खिलाफ भारतीय मीडिया फाउंडेशन सहित कई पत्रकार संगठन सड़कों पर मोर्चाबंदी करके उतरने का कार्य करेंगे।

Post a Comment

0 Comments