Budget 2023 : राष्ट्रीय महासचिव
विशु विशाल ने बताया ये बजट सिर्फ
कॉरपोरेट समर्थक एवं फैंसी बजट
रांची : युवा राजद के महासचिव विशु विशाल यादव ने कहा कि यह बजट देश की वास्तविक भावना को संबोधित नहीं कर रहा है जो कि महंगाई और बेरोजगारी है। इसमें केवल फैंसी घोषणाएं थीं। जो पहले भी की गई थीं, लेकिन कार्यान्वयन के बारे में क्या? पीएम किसान योजना से सिर्फ बीमा कंपनियों को फायदा हुआ है किसानों को नहीं वहीं उन्होंने ने कहा कि बजट में आम लोगों को लाभ पहुंचाने के बजाय कल्याणकारी योजनाओं और सब्सिडी को खत्म करने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि जो लोग गरीबी के स्तर से ऊपर उठ गए थे, वे फिर से गरीबी के स्तर से नीचे आ गए हैं। विशु विशाल ने इस बजट को कॉरपोरेट समर्थक बताया। उन्होंने कहा कि इस बजट में अडानी के सारे हित पूरे करने की कोशिश की गई है, लेकिन आम आदमी की उपेक्षा की गई है। साथ ही ये बजट में मनरेगा, गरीब ग्रामीण श्रम, रोजगार और महंगाई का कोई जिक्र नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ बुनियादी सवालों के जवाब बजट में नहीं दिए गए। ऐसे में अब जनता जनार्धन केंद्र की सरकार को मुंह तोड़ जवाब देगी आगामी चुनाव में ।।

0 Comments