राजद कार्यालय में मनाया गया
स्व.जगदेव प्रसाद की जयंती
रांची: आज राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश कार्यालय में बिहार लेनिन बाबू जगदेव प्रसाद जी की जयंती पर उन्हें याद किया गया जहां युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव विशु विशाल यादव ने माल्यर्पण कर उन्हें याद किए विशु विशाल ने कहा कि स्व जगदेव प्रसाद कुशवाहा जी जगदेव बाबू एक महान पत्रकार साथ ही राजनीतिक दूरदर्शी थे, वे हमेशा शोषित समाज की भलाई के बारे में सोचा और इसके लिए उन्होंने पार्टी तथा विचारधारा किसी को महत्त्व नहीं दिया।वे नए-नए तथा जनवादी नारे गढ़ने में निपुण थे. सभाओं में जगदेव बाबू के भाषण बहुत ही प्रभावशाली होते थे , आज सभी युवा को स्व बाबू जगदेव प्रशाद जी से सीखना चाहिए की समाजवादी विचारधारा का देशीकरण करके इसको घर-घर पहुँचाने का काम करें । इस मौके पर मनोज पांडेय ,संतोष कुमार ,मंतोष यादव ,डीके सिंह ,शालिग्राम पांडे, सीएल राय, निशार आदि मौजूद थे।

0 Comments