उपायुक्त राँची श्री राहुल कुमार
सिन्हा द्वारा G20 की तैयारी
को लेकर की अहम बैठक
उपायुक्त राँची, श्री राहुल कुमार सिन्हा ) द्वारा दिए गए प्रस्तावित मार्ग सुधार के निर्देश
अतिक्रमण हटाने के लिए 7 दिन तक स्पेशल इनकोरचमेंट राइट चलाने के निर्देश
"G20" से संबधित तैयारी को लेकर उपायुक्त राँची श्री राहुल कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित अपने कक्ष अहम बैठक की गई। जिसमें वरीय पुलिस अधीक्षक, राँची, श्री किशोर कौशल, नगर पुलिस अधीक्षक, राँची, श्री नौशाद आलम, अनुमंडल पदाधिकारी, राँची (सदर) श्री दीपक कुमार दूबे, एवं अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था), श्री राजेश्वर नाथ आलोक एवं जिला नजारत उप समाहर्ता राँची, श्री केवल कृष्ण अग्रवाल और अपर नगर आयुक्त, राँची नगर निगम राँची, श्री कुँवर सिंह पहान, भवन निर्माण विभाग, राँची, एक्सक्यूटिव इंजीनियर, श्री सुरेश प्रशासी, एक्सक्यूटिव इंजीनियर, और संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी और पदाधिकारी मौजूद थे। जिसके प्रस्तावित मार्ग पर पड़ने वालें स्थान जिसमें 120 देशों के डेलीगेट्स आ रहें हैं। इसी के मद्देनजर तैयारी को ले कर उपायुक्त महोदय द्वारा निर्देश दिया गया। जिसमें प्रस्तावित प्रस्तावित मार्ग के सौंदर्यीकरण, रंग-रोगन, सड़क निर्माण व मरम्मति, केबल शिफ्टिंग, साज- सज्जा, प्रस्तावित मार्ग से अतिक्रमण हटाने के लिए "इंक्रोचमेंट राइट" अभियान एक सप्ताह के लिए चलाने के निर्देश दिया।
उपायुक्त महोदय द्वारा एयरपोर्ट के इंट्री गेट जहाँ से गाड़ी को पार्किंग स्लिप मिलती हैं, वहाँ पर बड़ा गड्ढा भरने का निर्देश देते हुए इसे जल्द से जल्द दुरुस्त करने को कहा गया।
उपायुक्त महोदय द्वारा एयरपोर्ट रोड (पार्किंग गेट के पास) बोर्ड टूटा हैं, उसे ठीक करने के निर्देश दिया गया।
उपायुक्त महोदय द्वारा एयरपोर्ट इंट्री गेट से लेकर होटल ग्रीन एकर्स (एयरपोर्ट रोड) से पहले झाड़ी की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए गए।
उपायुक्त महोदय द्वारा हिनू चौक के पास के दुकान के सामने और आस-पास को अतिक्रमण से मुक्त करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त महोदय द्वारा हिनू चौक के पास बिजली केबल एवं टेलीकॉम कंपनियों के केबल व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गया।
उपायुक्त महोदय द्वारा हिनू चौक से बिरसा चौक तक एयरपोर्ट बाउंड्री का रंग-रोगन कराने का निर्देश दिया।
उपायुक्त महोदय द्वारा एयर पोर्ट से पूरे प्रस्तावित मार्ग की साफ- सफाई, रंग-रोगन करने, टेलीकॉम कंपनियों के केबल और बिजली के तार व्यवस्थित एवं अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त महोदय द्वारा H.E.C. मेन गेट के अंदर कैलाश पति मिश्र चौराहा के आस-पास मछली मुर्गा दुकान और वहाँ से वाहन पार्किंग हटाने और साफ- सफाई जल्द से जल्द कराने का निर्देश दिया।
उपायुक्त महोदय द्वारा D.P.S. स्कूल राँची (vip Road) के सामने गैरेज और इसके आस- पास दुकान और इसके आस-पास साफ सफाई कराने का निर्देश दिया।
उपायुक्त महोदय द्वारा अरगोड़ा चौक ( सुलभ शौचालय के आस-पास) साफ- सफाई एवं टेलीकॉम कंपनियों के केबल व्यवस्थित कराने एवं अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त महोदय द्वारा प्रस्तावित मार्ग से अतिक्रमण हटाने के लिए आवश्यकता अनुसार मजिस्ट्रेट तैनाती करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त महोदय द्वारा नगर निगम टीम को अलाउंसमेन्ट कर अतिक्रमण हटानेे का निर्देश दिया।
उपायुक्त महोदय द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए 7 दिन तक स्पेशल इनकोरचमेंट राइट चलाने का निर्देश दिया। ताकि प्रस्तावित मार्ग को सुगम बनाया जा सकें।
उपायुक्त महोदय द्वारा G 20 बैठक में वॉल्वो बस के ऊँचाई अनुसार प्रस्तावित मार्ग में पड़ने वाले मार्ग में बिजली और केबल के तार को ऊपर कराने का निर्देश दिया।
उपायुक्त महोदय द्वारा कड़रु पुल (नया) के नीचे भाग का रंग- रोगन और साफ- सफाई और अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया।
उपायुक्त महोदय द्वारा कड़रु अरगोड़ा चौक मार्ग होटल रेडिसन ब्लू से पहले पुल के आस- पास साफ सफाई एवं सौन्दर्यीकरण कराने का निर्देश दिया।
उपायुक्त महोदय द्वारा होटल रेडिशन के सामने प्रतिष्ठानों से पार्किंग देने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए ताकि पार्किंग की व्यवस्था सुगम हो सकें।
उपायुक्त महोदय द्वारा संबंधित अधिकारी को होटल रेडिसन ब्लू के अधिकारी को मेहमानों के स्वागत और साज सज्जा के लिए विशेष तैयारी रखने का निर्देश दिया।
उपायुक्त महोदय द्वारा राँची जिला की सीमा (प्रस्तावित मार्ग) तक साफ- सफाई और रंग- रोगन, बिजली वायर, टेलीकॉम कंपनियों के वायर व्यवस्थित कराने का निर्देश दिया।
उपायुक्त महोदय द्वारा होटल BNR स्टेशन रोड के आस- पास और साफ सफाई और सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश दिया।
G-20 की बैठक के दौरान राज अस्पताल, मेडिका, मेदांता अस्पतालों को कार्डियक एम्बुलेंस तैयार रखने एवं फायर ब्रिगेड, तैयार रखने के निर्देश दिए।
उपायुक्त महोदय द्वारा प्रस्तावित मार्ग के सौंदर्यीकरण और साफ- सफाई के निर्देश दिए।
उपायुक्त महोदय द्वारा
स्वास्थ्य उपकेंद्र निर्माण हेतु अंतर्विभागीय
निःशुल्क भूमि हस्तांतरण की स्वीकृति
कांके एवं तमाड़ अंचल क्षेत्र में स्वास्थ्य उपकेंद्र निर्माण हेतु स्वीकृति
उपायुक्त, रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा ने दी स्वीकृति
उपायुक्त, रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा कांके एवं तमाड़ अंचल क्षेत्र में स्वास्थ्य उपकेंद्र निर्माण हेतु अंतर्विभागीय निःशुल्क भूमि हस्तांतरण प्रस्ताव की स्वीकृति दी गई। कांके अंचल अंतर्गत मौजा-संग्रामपुर, थाना संख्या-86, प्लॉट संख्या-761, रकबा-0.06 एकड़ गैरमजरुआ मालिक परती कदीम भूमि को स्वास्थ्य उपकेंद्र निर्माण हेतु अंतर्विभागीय निःशुल्क भू-हस्तांतरण के लिए चिन्हित किया गया है। जबकि तमाड़ अंचल अंतर्गत मौजा-कुबासाल, थाना संख्या-181, खाता संख्या-141, प्लॉट संख्या- 1153, रकबा-5,1/2 डिसमिल गैरमजरुआ ख़ास भूमि को स्वास्थ्य उपकेंद्र निर्माण हेतु अंतर्विभागीय निःशुल्क भू-हस्तांतरण के लिए चिन्हित किया गया है।
राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग, झारखण्ड सरकार के संकल्प सं० 5504/रा0 दिनांक 07.10.2016 में निहित प्रावधान के तहत अभिलेख सं0-07/2022-23 से प्राप्त प्रस्ताव के अलोक में 50 बेडेड आयुष हॉस्पिटल निर्माण हेतु स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग, झारखण्ड सरकार के साथ अन्तर्विभागीय निःशुल्क भू- हस्तांतरण को निम्न शर्तों के आधार पर स्वीकृति दी गई है :-
1. जिस प्रयोजन हेतु भूमि हस्तांतरण की जा रही है उस प्रयोजन हेतु उसका उपयोग नहीं किये जाने पर या आवश्यकता नहीं रहने पर उक्त भूमि राजस्व निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग, झारखण्ड सरकार को वापस हो जाएगी।
2. उक्त हस्तांतरित भूमि किसी संस्था/कंपनी/व्यक्ति/कॉरपोरेट सोसाइटी/निजी व्यक्ति को हस्तांतरित अथवा लीज पर नहीं दी जा सकेगी।
3. अन्य सभी शर्तें खास महाल मेनुअल में निहित प्रावधान एवं समय-समय पर सरकार द्वारा निर्गत दिशा निर्देशों के अनुसार लागू होगी।
4. संबंधित विभाग द्वारा 6 माह के अंदर कार्य प्रारंम्भ किया जाना होगा।
.jpeg)

0 Comments