डॉ अजय दूबे को "उड़ान" - डेयर टू ड्रीम-2023 सम्मान से किया गया सम्मानित

डॉ अजय दूबे को "उड़ान" - 

डेयर टू ड्रीम-2023 सम्मान से 

किया गया सम्मानित


गोरखपुर (राम आसरे)। "एडवांस मेडिकल इंजिनीरिंग" के निदेशक, रोटेरियन व वरिष्ठ समाजसेवी डॉ अजय दूबे को "उड़ान" - डेयर टू ड्रीम-2023 सम्मान "जी टीवी मेडिया" द्वारा आयोजित 3 सितंबर 2023 को गोरखपुर स्थित "रेडीसन ब्लू होटल" में सम्मानित किया।
यह सम्मान उनके द्वारा किये गए "बायो मेडिकल इंजिनीरिंग व डिवाइस" और स्वास्थ्य सेवा के छेत्र में उनका तथा उनकी संस्था "एडवांस मेडिकल इंजिनीरिंग" द्वारा मेडिकल इलेक्ट्रॉनिक व बायोमेडिकल के छेत्र में उत्कृष्ट कार्य व योगदान हेतु प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता व मीडिया विश्लेषक "शेखर सुमन" तथा उनके साथ उपस्थित गोरखपुर के सांसद व भोजपुरी अभिनेता रविकिशन द्वारा प्रदान किया गया।

Post a Comment

0 Comments