तीन मंजिला इमारत गिरने से 2 लोगों की मौत, रेस्क्यू टीम मौके पर

तीन मंजिला इमारत गिरने से 2 लोगों 

की मौत, रेस्क्यू टीम मौके पर




बाराबंकी(राम आसरे)। जिले में देर रात 3 मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई। बिल्डिंग के मलबे से करीब 12 लोगों को निकाला गया है। सभी घायलों को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती गया है। एक महिला और एक पुरुष की मौत हो गई है। अभी भी 4 लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका है।
घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है। ये हादसा फतेहपुर थाना क्षेत्र में हुआ जहां हाशिम नाम के शख्स का 4 मंजिला पक्का मकान जमींदोज हो गया। मकान के मलबे में आसपास के पड़ोस में रहने वाले लोग भी दब गए। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जिसकी पुष्टि जिला अस्पताल के सीएमएस ने की है। वहीं घटनास्थल पर एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि 16 लोग दबे हुए थे, 12 को निकाल लिया गया है, 4 अभी भी फंसे हुए हैं। एसडीआरएफ की टीम आ गई है। एनडीआरएफ को भी बुला लिया गया है। रेस्क्यू अभियान जारी है।

Post a Comment

0 Comments