शिक्षा वह कड़ी है जिससे समाज
का समुचित विकास होता है-
डॉक्टर माधुरी श्रीवास्तव
वाराणासी(राम आसरे)। भारत विकास परिषद सृजन शाखा द्वारा संस्कृति एवं सेवा माह अर्पण के अंतर्गत बीवी नाग्स प्ले स्कूल सिद्धगिरीबाग वाराणसी में शिक्षक दिवस के अवसर पर पांच शिक्षिकाओं नीरा पाल, आकांक्षा, शालिनी वर्मा, रंजना चौबे एवं डॉक्टर माधुरी श्रीवास्तव को संस्था के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में प्रांतीय अध्यक्ष प्रवीण पटेल द्वारा दीपप्रज्वलन कर एवं वंदेमातरम के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। शिवाजी श्रीवास्तव सचिव द्वारा प्रा.अ. प्रवीण को मोमेंटम एवं गुलदस्ता दे कर सम्मानित किया गया। शिक्षक के संदर्भ में पर्यवेक्षक रंजना चौबे, अध्यक्ष प्रवीण पटेल, सचिव शिवाजी श्रीवास्तव एवं वित्त सचिव विनोद कुमार सिंह द्वारा शिक्षक के महत्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम के संयोजक श्रीमती निरापाल, श्रीमती बिना मोदी एवं श्रीमती चंदा पोद्दार ने कार्यक्रम की सफलता में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
कार्यक्रम का संचालन ज्ञानेंद्र बहादुर शाखा संरक्षक द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन संजय कुमार शुक्ला व संजीव पाल के नेतृत्व में सृजन टीम द्वारा जन गण मन गायन के साथ संपन्न हुआ।


0 Comments