काशी विद्यापीठ में स्वच्छता पखवाड़ा के तहत "स्वच्छता ही सेवा" अभियान एवं स्वच्छता शपथ

काशी विद्यापीठ में स्वच्छता

 पखवाड़ा के तहत "स्वच्छता ही सेवा"

 अभियान एवं स्वच्छता शपथ


वाराणसी(राम आसरे)। राष्ट्रीय सेवा योजना, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत "स्वच्छता ही सेवा" अभियान में स्वच्छता अभियान के तहत सभी स्वयंसेवकों द्वारा साफ सफाई एवं रैली का आयोजन प्रातः 10:00 बजे, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संकाय, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, वाराणसी में किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ. रविंद्र कुमार गौतम द्वारा सभी स्वयंसेवकों को स्वच्छता ही सेवा के प्रति जागरूक होने के बारे में बताया गया तथा स्वच्छता के लिए शपथ दिलाया गया कि हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर कर भारत माता की सेवा करें। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ शशि प्रकाश ने कहा कि विश्वविद्यालय को स्वच्छ बनाने के लिए सभी स्वयंसेवकों को स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा के बारे में बच्चों को आगाह किये और स्वच्छता के प्रति समर्पित होने के बारे में बताएं तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अंबुज कुमार मिश्रा ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा पर अमल करने की आवश्यकता है। साथ ही धन्यवाद ज्ञापन भी किया तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ विजेंद्र प्रताप सिंह भी उपस्थित रहे।
काफी संख्या में स्वयंसेवकों ने बैनर, पोस्टर और स्लोगन के मध्यम से लोगों को जागरूक किया। एन.एस.एस.ने ठाना है , भारत को स्वच्छ बनाना है। काशी विद्यापीठ का एक ही सपना, स्वच्छ रहे भारत अपना। हर नागरिक का एक ही सपना, स्वच्छ रहे भारत अपना। हमारा भारत स्वच्छ होगा तभी हर नागरिक का सपना सच होगा। नारा एवं रैली के माध्यम से जागरूक करने का कार्य किया। स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम में काफी संख्या में स्वयंसेवकों की सहभागिता रही।

Post a Comment

0 Comments