चोरों ने सूने मकान को
निशाना बनाते हुए नकदी
और आभूषणों पर किया हाथ साफ
सोनभद्र (राम आसरे)। मंगलवार देर रात को रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के संतनगर इलाके में चोरों ने एक खाली घर को निशाना बनाया है। चोरों ने घर में घुसकर वहां से नगदी और आभूषणों पर हाथ साफ कर डाला है। चोरी की इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं पीड़ित परिवार ने कोतवाली में तहरीर देकर चोरों पर कार्यवाही की मांग की है।
संतनगर निवासी पीड़ित अनीता देवी पत्नी पंचम गुप्ता ने कोतवाली तहरीर देकर बताया कि “वह मंगलवार को किसी काम से अपने परिवार के साथ प्रयागराज चली गयी थीं और आज दोपहर में वापस लौटने पर घर के बाहर का ताला टुटा देख भौचक्के रह गए। बाद में घर में घुसे तो उन्हें चोरी के बारे में पता चला, पुरे घर में सामान बिखरा पड़ा था। जानकारी करने पर चोरों ने घर में रखे 35 हजार रूपये नकद, सोने का एक झुमका, सोने की एक अंगूठी और सोने का एक लॉकेट चोरी कर फरार हो गए है। घटना की सूचना मिलने पर डॉयल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच की।”
पीड़िता अनीता ने बताया कि इसकी पारिवारिक हालत काफ़ी खराब है, इस चोरी से उसका परिवार आर्थिक संकट में आ गया है। उसने कोतवाली प्रभारी निरीक्षक से दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की है।

0 Comments