रात में मिलने के लिए बुलाया
प्रेमिका, प्रेमी पहुंचा तो गोली
मारकर उतारा मौत के घाट
अमरोहा (राम आसरे)। एक युवक रात में अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। आरोप है कि प्रेमिका अपने पिता और भाइयों के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद उसे गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
पूरा मामला अमरोहा जिले के थाना सैदनगली क्षेत्र का है। गांव ढक्का मोड़ उर्फ अल्लीपुर भूड़ का रहने वाला 23 वर्षीय उवैश पुत्र जफरुद्दीन मलिक दिल्ली में रहकर जींस के कपड़े सिलने का काम करता था। दो दिन पहले वह घर आया था। पिता जफरुद्दीन का कहना है कि मंगलवार रात पड़ोस की अक्शा पुत्री इरशाद दर्जी ने सिम देने के बहाने उवैस को अपने घर बुला लिया। आरोप है कि अक्शा, उसके पिता और भाइयों ने मिलकर उवैश को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी।
उवैश चंगुल से छूटकर घर के बाहर तक आ गया। हमलावरों ने यहां उसे एक के बाद एक कई गोलियां मार दी, जिससे 23 वर्षीय उवैश की मौके पर मौत हो गई। ताबड़तोड़ फायरिंग की आवाज सुनकर गांव के तमाम लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने देखा तो उवैश का लहूलुहान शव पड़ा हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी।

0 Comments