शस्त्र प्रदर्शन में 40 टीमों को रामगढ़ के खिलाड़ियों ने किया परास्त

शस्त्र प्रदर्शन में 40 टीमों 

को रामगढ़ के खिलाड़ियों 

ने किया परास्त


प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को रामनवमी महासमिति ने किया सम्मानित

रामगढ़, 16 अप्रैल (हि.स.) । रामनवमी का मौका हो और शस्त्र प्रदर्शन की बात ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता। रामगढ़ में एक से एक खिलाड़ी है, जो शस्त्रों के साथ खेलते हैं। रामगढ़ की टीम रांची में आयोजित शस्त्र प्रदर्शन कार्यक्रम में अव्वल रही। यहां के खिलाड़ियों ने पूरे अलग-अलग जिलों से आई 40 टीमों को परास्त कर दिया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले इस टीम को रामनवमी पूजा महासमिति के पदाधिकारी ने मंगलवार की शाम सम्मानित किया।

श्री रामनवमी पूजा के अवसर पर रांची में आयोजित प्रतियोगिता में श्री श्री पवनपुत्र रामनवमी समिति मेन रोड रामगढ़ के अध्यक्ष सहित कमेटी के रामभक्तों को शस्त्र प्रदर्शन में प्रथम स्थान एवं अमरदीप क्लब रामगढ़ को कला में प्रथम स्थान के साथ अमरदीप क्लब के हीं छह वर्षीय तेजस को शस्त्र प्रदर्शन में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रथम स्थान मिला । जीत की खुशी में सभी खिलाड़ियों को श्री श्री रामनवमी महासमिति रामगढ़ के अध्यक्ष दीपक मिश्रा की अगुआई में महासमिति के पदाधिकारियों ने रामगढ़ बस स्टैंड स्थित महावीर मंदिर एवं दुर्गा मंदिर के प्रांगण में दो अलग अलग कार्यक्रमों के तहत सम्मानित किया।

मौके पर संरक्षक राजेश ठाकुर, संरक्षक सह मुखिया संजीत सिंह उर्फ छोटू सिंह, महासचिव तुलेश्वर पासवान, संतोष नायक, उपाध्यक्ष विशाल जयसवाल, कोषाध्यक्ष रूपेश कुशवाहा, कार्यालय प्रभारी मनोज सिंह, मीडिया प्रमुख सत्यजीत चौधरी, सचिव सचिन चंद्रवंशी आदि मौजूद थे। पदाधिकारियों द्वारा रांची से प्रथम स्थान का मोमेंटो जीत कर आए सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए श्रीराम का भगवा अंगवस्त्र पहनाकर भगवान श्रीराम जी की मूर्ति के साथ तलवार देकर सम्मानित किया। दीपक मिश्रा ने कहा कि सभी प्रतिभागियों ने आज रामगढ़ का नाम रौशन किया है। महासमिति विभिन्न अखाड़ों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को चयनित कर उनकी प्रतिभा को निखारने का काम करे।

Post a Comment

0 Comments