एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी, एमसीएमसी, अकाउंटेंसी टीम, एमसीसी, सी-विजील एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ बैठक

एसएसटी, वीएसटी, 

वीवीटी, एमसीएमसी, अकाउंटेंसी 

टीम, एमसीसी, सी-विजील एवं

 अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं 

कर्मियों के साथ बैठक



MCMC कोषांग/ मिडिया कोषांग का निरीक्षण

ओरमांझी, चेक पोस्ट एवं अन्य चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण

 व्यय पर्यवेक्षक श्री वीरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा बैठक,MCMC कोषांग/ मिडिया कोषांग का निरीक्षण, ओरमांझी, चेक पोस्ट एवं अन्य चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण

रांची जिला हेतु व्यय पर्यवेक्षक श्री वीरेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में आज दिनांक-06 मई 2024 को राज्य अतिथिशाला मोरहाबादी रांची

में सभी एसएसटी, वीएसटी, वीवीटी, एमसीएमसी, अकाउंटेंसी टीम, एमसीसी, सी-विजील एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों के साथ बैठक की गई।

व्यय पर्यवेक्षक श्री वीरेंद्र कुमार सिंह ने बैठक में उपस्थित सहायक व्यय पर्यवेक्षकों को अपने संबंधित कांस्टीट्यूएंसी के वीएसटी, वीवीटी, एफएसटी, एकाउंटिंग टीम के साथ व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर प्रभावी तरीके से उम्मीदवार एवं पार्टी के व्यय पर सघन निगरानी रखने का निर्देश दिया है। शैडो रजिस्टर में दर्ज किए जा रहे हैं सभी आंकड़ों को विभिन्न टीमों से प्राप्त करने का निर्देश बैठक में दिया गया।

एमसीएमसी कोषांग से रंगीन विज्ञापनों, पोस्टर, पंपलेट इत्यादि के प्रकाशनों पर आने वाले व्यय की सूची प्राप्त करने का निर्देश दिया गया।

व्यय पर्यवेक्षक ने निर्देश देते हुए कहा कि जिन कार्यक्रमों के आयोजन हेतु स्वीकृति प्राप्त की जा रही है उसकी सघन जांच विभिन्न टीमों के द्वारा की जाए एवं संबंधित कांस्टीट्यूएंसी के सहायक व्यय पर्यवेक्षकों द्वारा टीम के साथ समन्वय स्थापित कर प्रत्याशी का शैडो रजिस्टर संधारित किया जाए।

MCMC कोषांग/ मिडिया कोषांग का निरीक्षण

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 हेतु MCMC/ मिडिया कोषांग का व्यय पर्यवेक्षक, श्री वीरेंद्र कुमार सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया।

इस दौरान नोडल सह वरीय प्रभारी व्यय कोषांग रांची, श्री सज्जन कुमार पाण्डेय, जिला जन संपर्क पदाधिकारी रांची, श्रीमती उर्वशी पाण्डेय, जिला खेल पदाधिकारी रांची, श्री शिवेंद्र कुमार मौजूद थे।

24×7 मॉनिटरिंग हेतु व्यवस्था का जायजा

व्यय पर्यवेक्षक द्वारा MCMC कोषांग में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मिडिया (सूचना जनसंपर्क निदेशालय में सुचिबद्ध) 24×7 मॉनिटरिंग हेतु व्यवस्था का जायजा लिया।

किसी पार्टी या उम्मीदवार द्वारा पेड न्यूज एवं विज्ञापनों की निगरानी सही तरीके से करने के निर्देश

व्यय पर्यवेक्षक, श्री वीरेंद्र कुमार सिंह द्वारा MCMC कोषांग में प्रतिनिधि कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया, ताकि किसी पार्टी या उम्मीदवार द्वारा पेड न्यूज एवं विज्ञापनों की निगरानी सही तरीके से की जा सके।

विदित हो कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव में प्रचार प्रसार हेतु प्रत्याशियों के लिए व्यय की एक सीमा निर्धारित की गई है, जिसका डाटा आय व्यय कोषांग को प्रतिदिन संग्रहीत करना होता है। इस कार्य को करने हेतु जिला स्तर पर MCMC कोषांग का गठन किया गया है।

24×7 लगातार मॉनिटरिंग

कोषांग का कार्य तीन पालियों में 24×7 लगातार मॉनिटरिंग करते हुए दैनिक प्रतिवेदन व्यय कोषांग को उपलब्ध कराना है। MCMC कोषांग के माध्यम से, सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय में सूचीबद्ध एवं अन्य अखबार/ ई अख़बार एवं सोशल मीडिया के पोर्टल, वेब पोर्टल मैगजीन जैसे मीडिया माध्यमों के प्रकाशनों एवं पोस्ट पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

व्यय पर्यवेक्षक, श्री वीरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निदेशित यह एक महत्वपूर्ण कार्य है, जिसके लिए सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों को मनोयोग से काम करना होगा।

ओरमांझी, चेक पोस्ट एवं अन्य चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण

आज व्यय प्रेक्षक, श्री विरेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा ओरमांझी, चेक पोस्ट एवं अन्य चेक पोस्ट का औचक निरीक्षण किया गया, इस दौरान सभी वाहनों में शराब, नगदी एवं अन्य सामग्रियों की गहन जाँच की गयी। उन्होंने सभी सम्बंधित पदाधिकारी को गहनता से जाँच करने का निर्देश दिया। उन्होंने सम्बंधित सभी पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा की भारत निर्वाचन आयोग के सभी दिशा- निर्देश का पालन हो यह सुनिश्चित करें। जाँच के दौरान दण्डाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments