स्वच्छता सभी के जीवन
का प्रमुख हिस्सा बने : ब्रजेश
रांची, (हि.स.)। रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा के निर्देश पर एनएसएस की ओर से आयोजित किए जा रहे स्वच्छता सेवा के तहत रविवार को स्वच्छता संकल्प सभा एवं जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। यह आयोजन बेसिक साइंस बिल्डिंग परिसर में किया गया।
मौके पर आरयू के एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि स्वभाव स्वच्छता और संस्कार स्वच्छता सभी के जीवन का प्रमुख हिस्सा बने। हमारे सोच में स्वच्छता दिखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने सपना देखा था कि हमारा देश संपूर्ण स्वच्छ बनें। इसके लिए सामूहिक रूप से कार्य करना होगा। स्वच्छ, सुंदर एवं हरित देश के निर्माण में सबको अपना बहुमूल्य समय देना होगा।
जागरुकता रैली का नेतृत्व डॉ चंचल लकड़ा एवं डॉ शिल्पी आभा खलखो ने किया। रैली बेसिक साइंस बिल्डिंग परिसर से प्रारंभ होकर डीएसपीएमयू, आर्ट्स ब्लॉक, हातमा बस्ती एवं सरना टोली से होते हुए पुनः बेसिक साइंस बिल्डिंग परिसर में समाप्त हो गई।
0 Comments