आरपीएफ ने रेल टिकट की कालाबाजारी करते दुकानदार को किया गिरफ्तार

आरपीएफ ने रेल टिकट 

की कालाबाजारी करते 

दुकानदार को किया गिरफ्तार



रांची, (हि.स.)। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) टिकट की कालाबाजारी करते एक दुकानदार को खूंटी से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम मोहम्मद जसीमुद्दयिन है।

रांची मंडल मे आरपीएफ के मण्डल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर आनेवाले दुर्गा पूजा के मद्देनजर आरपीएफ को टिकट कालाबाजारी के खिलाफ विशेष टास्क दिए गए है । इसी क्रम मे रविवार को ऑपरेशन उपलब्ध के तहत रेलवे ई-टिकट के अवैध कारोबार के संबंध में प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार के पर्यवेक्षण मे आरपीएफ पोस्ट बानो और गोविंदपूर के अफसर स्टाफ द्वारा लोकल पूलिस खूंटी की सहायता से ऑनलाइन हब इन्टरनेट कैफे, खूंटी मे टिकटों कि कालाबाजारी कर रहे एक दुकानदार को पकड़ा। उसके पास से 16 रेलवे ई-टिकट कुल मूल्य 25 हजार 300 रुपये जो उनकी व्यक्तिगत आईडी के जरिये बनाये गए थे। आरोपित ने अपने निजी लाभ के लिए ग्राहकों को बेचने के लिए टिकट बनाए थे। बरामद टिकट को उपनिरीक्षक हेमंत के जरिये मौके पर ज़ब्त किया गया l

Post a Comment

0 Comments