स्वच्छ वातावरण के लिए स्वच्छता जरूरी :विश्वनाथ बनर्जी

स्वच्छ वातावरण के लिए 

स्वच्छता जरूरी :विश्वनाथ बनर्जी



रांची,  (हि.स.)। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत देश को स्वच्छ बनाने के लिए लगातार गीत और नाटक प्रभाग के पंजिकृत दलों के जरिये अभियान चलाया जा रहा है।

स्वच्छता ही सेवा 'एक पेड़ मां के नाम' आदि विषयों पर झारखंड के विभिन्न जिलों में जागरूकता के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में बोकारो के बोकारो , सरायकेला , दुमका , गढ़वा आदि शामिल है।

इस अभियान के तहत स्वच्छता जागरूकता और पौधरोपण को बढ़ावा देने के लिए इन जगहों पर विद्यालयों में शपथ ग्रहण , हस्ताक्षर अभियान, पौधरोपण सहित अन्य अभियान चलाया गया, जिसमें विद्यार्थियों और अन्य लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान विश्वनाथ बनर्जी वार्ड सदस्य बांधडीह ने कार्यक्रम को लाभप्रद और उपयोगी बताते हुए कहा की हमारे आसपास स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के लिए स्वच्छता अभियान जरूरी है। आजकल ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जानकारी नहीं होने की अभाव में कचरा सहित अन्य बेकार की वस्तुएं कहीं भी फेक दिए जाते हैं, जिसके कारण विभिन्न तरह के बीमारियों के बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है। यह अभियान उन लोगों को जागरूक करने में अहम भूमिका निभाएगी।

इस दौरान कलाकारों को विद्यालय के प्रधानाचार्य , शिक्षक सहित अन्य उपस्थित लोगों का पूरा सहयोग मिला।

Post a Comment

0 Comments