भाजपा के प्रदेश प्रभारी
लक्ष्मीकांत वाजपेयी एक
और दाे अक्टूबर को कई
कार्यक्रमों में होंगे शामिल
रांची, (हि.स.)। भाजपा के प्रदेश प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेयी एक अक्टूबर को बोकारो जिले के चंदनक्यारी में विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ पूर्वाह्न 11 बजे बैठक करेंगे।
वाजपेयी बोकारो परिसदन में बोकारो विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ दोपहर एक बजे बैठक करेंगे। वे शाम तीन बजे बेरमो के जैना मोड़ में बेरमो विधानसभा के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। वाजपेयी दाे अक्टूबर को हजारीबाग जिले के मटवारी गांधी मैदान में आयोजित परिवर्तन यात्रा समापन सभा में सुबह दस बजे शामिल होंगे।
इनके अलावा ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी 30 सितंबर को दोपहर 12:00 बजे पश्चिम सिंहभूम जिले के अनुमंडल कार्यालय के समीप स्थित जगन्नाथपुर जमनी मैदान में परिवर्तन सभा को संबोधित करेंगे। मांझी दोपहर 2:30 बजे मझगांव स्थित हाई स्कूल मैदान में आयोजित परिवर्तन सभा को संबोधित करेंगे।
0 Comments