डिजिटल अरेस्ट कर 28,62,000/-रू0
(अट्ठाईस लाख बासठ हजार रुपये)
की ठगी करने वाले 03 अभियुक्त
साइबर थाना प्रयागराज द्वारा गिरफ्तार।
कब्जे से 05 एन्ड्रॉयड मोबाइल फोन, ठगी के पैसे के हिसाब-किताब की 01 डायरी, 12 एटीएम कार्ड व 10 सिम कार्ड बरामद
प्रयागराज। साइबर थाना प्रयागराज पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0-43/2024 धारा 351(3)/319(2)/318(4)/308(2) बी0एन0एस0 व 66सी/66डी आईटी एक्ट से सम्बन्धित प्रकाश में आये 03 अभियुक्तों 1. मृदुल कुमार बाजपेई पुत्र स्वर्गीय श्याम कुमार बाजपेयी निवासी हाल पता 551/14 अर्रा रोड़ नई बस्ती अर्रा थाना हनुमन्त विहार जनपद कानपुर नगर स्थायी पता 667 आदर्श नगर थाना कोतवाली जनपद उन्नाव, 2. गगन प्रताप सिंह पुत्र शिव प्रताप सिंह निवासी 90A मकड़ी खेड़ा न्यू बस्ती थाना कल्याणपुर जनपद कानपुर नगर व 3. हिमांशू वर्मा पुत्र देव नारायण वर्मा निवासी 4/ए छेद्दी सिंह का पुरवा बर्रा-2 थाना बर्रा जनपद कानपुर को 04 अक्टूबर 2024 को गिरफ्तार किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
वादी को फेडेक्स इंटरनेशनल कोरियर (Fedex International Courrier) द्वारा संपर्क कर सूचित किया जाता है, कि उसके नाम की आईडी से 70 टेररिस्ट अपना काम कर रहे है। जिसमे से एक पार्सल जो कि मुम्बई से ईरान जा रहा था जिसमे ड्रग्स पाया गया है । आपकी आई0डी0 के कारण आप बुरी तरह फँस गये है और क्राइम ब्रांच के अधिकारी आपसे इस सम्बन्ध मे बात करेंगें, ऐसा कहते हुये वह व्यक्ति वादी को स्काइप (skype) प्लेटफार्म के माध्यम से 04 फेक क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर वादी को गिरफ्तारी का डर धमकाकर 28,62,000/- रू0 उनके द्वारा दिये खातो में पैसो का ट्रान्सफर कराया गया।
अपराध का तरीका - गिरफ्तार किये गये गैंग के सदस्यों से पूछताछ में यह तथ्य प्रकाश में आया कि यह लोग टेलीग्रम के माध्यम से साउथ एशियन देश( लाओस, मलेशिया, कम्बोडिया, वियतनाम, चीन, थाइलैण्ड आदि) में बैठे साईबर ठगों से जुड़े हुये है। यह भारत के विभिन्न राज्यो के लोगों को पैसे कमाने का लालच देकर उनसे करेन्ट/सेविंग एकाउन्ट खुलवाकर उन्हे अपने पास बुलवातें है। एकाउन्ट संबंधी दस्तावेज (चेकबुक, एटीएम, इन्टरनेट बैंकिग पासवर्ड आदि) लेकर ओटीपी फारवर्डर एप के माध्यम से एकाउन्ट का एक्सेस साउथ एशियन देश मे बैठे साईबर ठगों को दे देता है। जिसके बाद वो लोग विभिन्न प्रकार की साइबर ठगी (इनवेस्टमेन्ट स्कैम, आनलाइन गेमिंग स्कैम, डिजिटल अरेस्ट आदि) में खाते का इस्तेमाल करके उन खातों मे ट्रान्जैक्शन कराते है। इसके बाद यूएसडीटी (क्रिप्टो करेन्सी) के माध्यम से भारत मे बैठे एजेन्टो को उनका कमीशन दे देते हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1. मृदुल कुमार बाजपेई पुत्र स्व0 श्याम कुमार बाजपेयी निवासी हाल पता 551/14 अर्रा रोड़ नई बस्ती अर्रा थाना हनुमन्त विहार जिला कानपुर नगर स्थायी पता 667 आदर्श नगर थाना कोतवाली जिला उन्नाव, उम्र करीब 40 वर्ष।
2. गगन प्रताप सिंह पुत्र शिव प्रताप सिंह निवासी 90A मकड़ी खेड़ा न्यू बस्ती थाना कल्याणपुर जिला कानपुर नगर, उम्र करीब 25 वर्ष।
3. हिमांशू वर्मा पुत्र देव नारायण वर्मा निवासी 4/ए छेद्दी सिंह का पुरवा बर्रा-2 थाना बर्रा जिला कानपुर नगर, उम्र करीब 27 वर्ष।
0 Comments