जिला शिक्षा अधीक्षक से सीधे शिकायत कर सकते हैं

 

जिला शिक्षा अधीक्षक से 

सीधे शिकायत कर सकते हैं



मध्याह्न भोजन में निर्धारित मेनू का अनुपालन करते हुए किचन शेड के बाहरी दीवार पर निर्धारित मेनू का दीवार-लेखन कराया जाए जिसमें अनिवार्य रूप से जिला शिक्षा अधीक्षक का मोबाईल संख्या-8409636008 अंकित करने के निर्देश

जिला शिक्षा अधीक्षक रांची श्री बादल राज द्वारा सभी कोटि के प्राथमिक विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यपक/एम.डी.एम. प्रभारी / सभी संकुल साधन सेवी / प्रखण्ड साधन सेवी / प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा अभियान रांची एवं सभी कोटि के प्राथमिक विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यपक को निर्देश

जिला शिक्षा अधीक्षक से सीधे शिकायत कर सकते हैं

जिला शिक्षा अधीक्षक रांची श्री बादल राज ने सभी कोटि के प्राथमिक विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यपक/एम.डी.एम. प्रभारी / सभी संकुल साधन सेवी / प्रखण्ड साधन सेवी / प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, समग्र शिक्षा अभियान रांची एवं सभी कोटि के प्राथमिक विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यपक को निर्देश देते हुए कहा कि मध्याह्न भोजन में निर्धारित मेनू का अनुपालन करते हुए किचन शेड के बाहरी दीवार पर निर्धारित मेनू का दीवार-लेखन कराया जाए जिसमें अनिवार्य रूप से जिला शिक्षा अधीक्षक का मोबाईल संख्या-8409636008 अंकित किया जाए।

मध्याह्न भोजन सम्बंधित कोई भी समस्या जिसमें छात्र या उनके अभिभावक को अगर लगता हैं, की शिकायत हैं, तो दिए गए मोबाइल न.-8409636008 पर जिला शिक्षा अधीक्षक को सीधे शिकायत कर सकते हैं, किए गए शिकायत की कोई साक्ष्य या फोटो वीडियो उपलब्ध कराए। जिसपर जाँच करते हुए त्वरित कार्रवाई की जायेगी।

Post a Comment

0 Comments