जहरखुरानी कर चोरी करने वाला 01 अभियुक्त थाना सिविल लाइन्स पुलिस, एस0ओ0जी0 नगर व सर्विलांस सेल नगर की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार

जहरखुरानी कर चोरी करने 

वाला 01 अभियुक्त थाना सिविल

 लाइन्स पुलिस, एस0ओ0जी0 नगर

 व सर्विलांस सेल नगर की 

संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार


कब्जे से चोरी की गयी 01 ओडीएस मशीन, 03 मोबाइल फोन, नशीली दवा के 67 टेबलेट व 7500/- रुपये नकद बरामद

प्रयागराज। थाना सिविल लाइन्स पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0-24/2025 धारा- 123/303(2) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित 01 अभियुक्त सलीम उर्फ पोकई पुत्र जमील निवासी ग्राम नाव घाट थाना जफराबाद जनपद जौनपुर को मुखबिर की सूचना पर 18 जनवरी 2025 को सिविल लाइन्स बस अड्डा से गिरफ्तार किया गया व उसके कब्जे से चोरी की गयी 01 ओडीएस मशीन, 03 मोबाइल फोन, नशीली दवा के 67 टेबलेट व 7500/- रुपये नकद बरामद किया गया । गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर उक्त अभियोग में धारा 317(2) की बढ़ोत्तरी की गयी। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
पूछताछ का विवरण-
अभियुक्त सलीम उर्फ पोकई उपरोक्त ने पूछताछ के क्रम मे बताया कि वह थाना जफराबाद जनपद जौनपुर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और लम्बे समय से चोरी लूट व जहरखुरानी आदि घटनाओं को अंजाम देता रहा है। शहर वाराणसी, जौनपुर, प्रयाराज व लखनऊ आदि के बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों के प्रतीक्षालयों मे इन्तजार कर रहे यात्रियों से दोस्ती कर उन्हे चाय में नशीली दवा को मिलाकर तथा यात्रियों को पिलाकर उनके बेहोश हो जाने पर उनका सामान चुराकर भाग जाता है। 14 दिसंबर 2024 को बस अड्डा सिविल लाइन्स में रीवा जाने वाले यात्री से दोस्ती कर उसे नशा युक्त चाय पिलाकर बेहोश कर उसके पास से बैग में रखा ऑडी कम्पनी की ओडीएस मशीन, मोबाइल फोन, बैग व रूपये पैसे चुराकर भाग गया था।
बरामदगी का विवरण-
1. चोरी की 01 ओडीएस मशीन।
2. चोरी के 03 मोबाइल फोन।
4. नशीली दवा के 67 टेबलेट व 7500/- रुपये नकद ।
सम्बन्धित अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0-24/2025 धारा- 123/303(2)/317(2) बी0एन0एस0 थाना सिविल लाइन्स कमिश्नरेट प्रयागराज।
आपराधिक इतिहास का विवरण-
1. मु0अ0सं0-182/2022 धारा 399, 402 भा0द0वि0 थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
2. मु0अ0सं-183/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
3. मु0अ0सं0-538/2015 धारा 401 भा0द0वि0 थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
4. मु0अ0सं0-252/2023 धारा 392, 411 भा0द0वि0 थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर।
5. मु0अ0सं0-357/2015 धारा 380, 457 भा0द0वि0 थाना जफराबाद जनपद जौनपुर।
6. मु0अ0सं0-412/2015 धारा 3(1) यूपी गैंगेस्टर एक्ट थाना जफराबाद जनपद जौनपुर।
7. मु0अ0सं0-258/2023 धारा 307/411 भा0द0वि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर ।
8. मु0अ0सं0-141/2008 धारा 307 भा0द0वि0 थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
9. मु0अ0सं0-630/2012 धारा 307 भा0द0वि0 थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
10. मु0अ0सं0-631/2012 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
11. मु0अ0सं0-808/2009 धारा 460/411 भा0द0वि0 थाना कोतवाली जनपद जौनपुर ।
12. मु0अ0सं0-843/2009 धारा 401 भा0द0वि0 थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
13. मु0अ0सं0-134/2012 धारा 380/457 भा0द0वि0 थाना जफराबाद जनपद जौनपुर ।
14. मु0अ0सं0-167/2014 धारा 110G सीरआरपीसी थाना जफराबाद जनपद जौनपुर।
15. मु0अ0सं0-198/2014 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधि0 1970 थाना जफराबाद जनपद जौनपुर।
16. मु0अ0सं0-399/2012 धारा 397, 398 भा0द0वि0 थाना जफराबाद जनपद जौनपुर।
17. मु0अ0सं0-666/2012 धारा 3(1) उत्तर प्रदेश गुंडा नियंत्रण अधि0 1970 थाना जफराबाद जनपद जौनपुर।
18. मु0अ0सं0-715/2007 धारा 380, 411, 457 भा0द0वि0 थाना जफराबाद जनपद जौनपुर।
19. मु0अ0सं0-141/2008 धारा 307 भा0द0वि0 थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
20. मु0अ0सं0-142/2008 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
21. मु0अ0सं0-335/2003 धारा 110G सीआरपीसी थाना जफराबाद जनपद जौनपुर।
22. मु0अ0सं0-151/2002 धारा 110G सीआरपीसी थाना जफराबाद जनपद जौनपुर।
23. मु0अ0सं0-28/2001 धारा 110G सीआरपीसी थाना जफराबाद जनपद जौनपुर।
24. मु0अ0सं0-249/2024 धारा 305ए बी0एन0एस0 थाना जफराबाद जनपद जौनपुर।
25. मु0अ0सं0-240/2024 धारा 305ए/331(4) बी0एन0एस0 थाना जफराबाद जनपद जौनपुर।

Post a Comment

0 Comments