गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर समारोह स्थल का जायज़ा

 

गणतंत्र दिवस की तैयारी 

को लेकर समारोह 

स्थल का जायज़ा


उपायुक्त, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने मोरहाबादी मैदान का लिया जायज़ा

तैयारी के संबंध में पदाधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

उपायुक्त, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा देर शाम गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी को लेकर मोरहाबादी मैदान का जायजा लिया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा तैयारी को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

उपायुक्त द्वारा माननीय अतिथि के आवागमन, परेड, आगंतुकों के बैठने की व्यवस्था, झांकी प्रदर्शन, एलईडी स्क्रीन, लाइटिंग एवं अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने संबंधित विभाग के पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए ससमय पूरी तैयारी सुनिश्चित करने को कहा।

ट्रैफिक, वाहनों की पार्किंग, सुरक्षा को लेकर भी उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, सदर श्री उत्कर्ष कुमार, अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) श्री राजेश्वरनाथ आलोक, नजारत उपसमाहर्ता श्री सुदेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, श्रीमती उर्वशी पांडेय, अभियंता भवन निर्माण एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments