भारतीय मीडिया फाउंडेशन की
ओर से श्री विष्णु देव साय जी
माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ को
पत्रकार सुरक्षा कानून बनाए
जाने के ऐलान पर धन्यवाद ज्ञापित
करते हुए दी गई शुभकामनाएं।
नई दिल्ली। पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के अधिकार सम्मान सुरक्षा के लिए लगातार संघर्षरत भारतीय मीडिया फाउंडेशन ने श्री विष्णुदेव साय माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने के ऐलान पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए दी शुभकामनाएं।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन के संस्थापक एके बिंदुसार ने कहा कि सीएम श्री साय ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की घोषणा की है जो बहुत ही महत्वपूर्ण है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित बालकृष्ण तिवारी ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून सम्पूर्ण भारत में लागू किया जाना चाहिए इसके साथ-साथ प्रदेश में मीडिया कल्याण बोर्ड का अति आवश्यक हैं।
राष्ट्रीय प्रवक्ता कृष्णकांत जायसवाल ने कहा कि एसआईटी का गठन बहुत सराहनीय कार्य है गिरफ्तार अपराधियों को फांसी की सजा होना आवश्यक है, ठेकेदार के सारे अकाउंट सील कर दिए गए एवं उसके अवैध कब्जे हटाए गए सिर्फ इतना ही काफी नहीं हैं सरकार बुलडोजर की कार्रवाई भी करें।
केंद्रीय सलाहकार परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष कृष्ण माधव मिश्रा ने कहा कि सरकार प्रत्येक राज्य में मीडिया पालिका का गठन भी करें जिससे पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ताओं के समस्याओं का तुरंत समाधान किया जा सके।
केंद्रीय अनुशासन समिति के केंद्रीय अध्यक्ष राम आसरे ने कहां की शहीद पत्रकार के परिजनों को 50 लाख रुपए की मुआवजा राशि एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी छत्तीसगढ़ सरकार को तुरंत देना चाहिए।
प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा के साथ-साथ प्रत्येक जनपदों में मीडिया सेंटर की स्थापना सरकार करें इसके साथ-साथ सशक्त मीडिया की स्थापना के लिए पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के लिए सुरक्षा भत्ता देने का कार्य सरकार अनिवार्य रूप से करें।
छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष रेवत लाल पटेल ने कहा कि भारतीय मीडिया फाउंडेशन पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के सुरक्षा एवं उनके संवैधानिक अधिकारों के लिए निरंतर संघर्षरत रहेगी जब तक छत्तीसगढ़ सरकार भारतीय मीडिया फाउंडेशन के 14 सूत्रीय मांगों को पूर्ण नहीं कर देती है तब तक हम सभी को चैन से बैठने की आवश्यकता नहीं है हम लोगों को सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने की जरूरत है।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन छत्तीसगढ़ के समस्त मीडिया अधिकारी एवं पदाधिकारी गणों ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री महोदय के द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून को लागू करने के ऐलान पर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए शुभकामनाएं दी है।
0 Comments