महाकुंभ में विस्फोट कर
आतंकी वारदात को अंजाम देने
की धमकी देने वाला गिरफ्तार
प्रयागराज। प्रयागराज महाकुंभ में विस्फोट कर आतंकी वारदात को अंजाम देने की धमकी देने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महाकुंभ पुलिस ने बिहार के पूर्णिया जिले से गिरफ्तारी की है। आयुष कुमार जायसवाल नाम के युवक को गिरफ्तार किया गया है। नसर पठान नाम के अपने पड़ोसी को फसाने के लिए सोशल मीडिया पर उसी के नाम से धमकी दी थी। आयुष ने इंस्टाग्राम पर नसर पठान नाम से फर्जी आईडी बनाई थी. इस फर्जी आईडी के जरिए लिखा था कि महाकुंभ में विस्फोट कर एक हजार लोगों की जान ली जाएगी. इस मामले में महाकुंभ पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश की थी. पुलिस ने आईपी एड्रेस के जरिए आरोपी की पहचान की थी
0 Comments