सीनियर सिटिजन होम में भोजन तथा भजन का आयोजन

 

सीनियर सिटिजन होम में 

भोजन तथा भजन का आयोजन




कन्हैया सेवा समिति हजारीबाग के द्वारा सीनियर सिटिजन होम बरियातू राँची में भोजन तथा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यह एक नॉन रजिस्टर्ड संस्था है। इसका उद्देश्य बुजुर्गों अनाथों तथा गरीबों के चेहरे पर मुस्कान लाना है। कार्यक्रम में भजन तथा कुछ प्रतियोगिताएँ करवाई गईं। कार्यक्रम में बुजुर्ग माता-पिता बहुत प्रसन्न दिखाई दिए। प्रतियोगिताओं में कुछ ने म्यूजिकल चेयर का आनंद लिया कुछ ने भजन का तो कुछ बुजुर्ग जोड़ों में पतियों ने अपनी-अपनी पत्नियों के माथे पर बिंदिया सजाई। समिति के सदस्यों ने सभी बुजुर्ग माता-पिता को भोजन परोसा।

सभी ने पूरी कन्हैया सेवा समिति को बहुत आशीर्वाद दिया। सभी बुजुर्ग माता-पिता ने समिति के संस्थापक श्रीमती सुप्रिया रश्मि से अपने मन की बातें बताईं। कार्यक्रम में सभी झूमते गाते दिखाई दिए। समिति के संस्थापक ने कहा कि आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहेंगे। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बुजुर्ग माता-पिता के साथ समय बिताना तथा उनके चेहरे पर मुस्कान लाना था, जिसमें समिति के सदस्य सफल हुए। समिति के संस्थापक परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, इचाक हजारीबाग में सहायक शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं। इस कार्यक्रम में समिति के सदस्य श्री हरिशंकर पाठक, श्री आशुतोष मिश्रा, श्री प्रमोद कुमार मिश्रा, सीनियर सिटिजन होम की मैनेजर श्रीमती रूबी तथा सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments