जिला आपदा प्रबंधन
प्राधिकार से संबंधित बैठक
जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त-सह-अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में बैठक
सर्वोच्च प्राथमिकता में डीडीएमपी अपडेट करने का निर्देश
एनआईडीएम के पदाधिकारियों ने डीडीएमपी को लेकर साझा किये सुझाव
जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त-सह-अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, रांची श्री मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में आज दिनांक 31.01..2025 को जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक आयोजित की गयी। समाहरणायल स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में जिलास्तरीय पदाधिकारी सहित सभी स्टेक होल्डर्स एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित थे। जिला के सभी बीडीओ-सीओ ऑनलाइन मीटिंग से जुड़े थे।
बैठक में डिस्ट्रिक डिजास्टर मैनेजमेंट प्लान (डीडीएमए) के पुनर्गठन, बिरसा मुण्डा एयरपोर्ट और ऊषा मार्टिन में मॉक एक्सरसाइज, लंबित एसी/डीसी बिल के समायोजन को लेकर जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिये गये।
एनआईडीएम के पदाधिकारियों ने साझा किये सुझाव
बैठक के दौरान नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ डिजास्टर मैनेजमेंट के पदाधिकारियों श्री शेखर चतुर्वेदी एवं श्रीमती सुषमा गुलेरिया द्वारा बेहतर आपदा प्रबंधन योजना हेतु सुझाव साझा किये गये। पीपीटी के माध्यम से उन्होंने सुरक्षा, तैयारी एवं उपाय को लेकर जानकारी प्रदान की। श्री सुषमा गुलेरिया द्वारा स्टेक होल्डर्स को आइडेंटिफाई और रिसोर्स यूटिलाइज करते हुए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने की जानकारी सभी को दी गयी। एनआईडीएम की ओर से टेªनिंग प्रोग्राम हेतु रांची जिला को आमंत्रित किया गया, जिस पर जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने नोडल पदाधिकारियों को प्रशिक्षण हेतु भेजने की बात कही।
सर्वोच्च प्राथमिकता में डीडीएमपी अपडेट करने का निर्देश
बैठक में जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने वर्ष 2016 में ही बनाये गये डिस्ट्रिक डिजास्टर मैनेजमेंट को सर्वोच्च प्राथमिकता में अपडेट करने के निर्देश दिये। इसके लिए अपर समाहर्त्ता, रांची को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। उन्होंने सभी स्टेक होल्डर्स को जिला प्रशासन से समन्वय के लिए नोडल पदाधिकारी नियुक्त करते हुए यथाशीघ्र सूची उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने कहा कि घटना की तत्काल जानकारी जिला प्रशासन को उपलब्ध हो यह सभी स्टेक होल्डर्स सुनिश्चित करें।
जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने कहा कि इंसिडेंट रिस्पांस सिस्टम के तहत सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास आपदा के समय समन्वयी व्यक्ति/पदाधिकारी का मोबाइल नंबर आवश्यक रुप से हो। उन्होंने सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, रेलवे, एयरपोर्ट आदि स्टेक होल्डर्स को नोडल पदाधिकारियों की जानकारी जिला प्रशासन के साथ साझा करने को कहा ताकि किसी भी समय उनसे समन्वय स्थापित किया जा सके।
जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा बिरसा मुण्डा एयरपोर्ट पर भूकंप और मेसर्स ऊषा मार्टिन में केमिकल इमरजेंसी पर मॉक एक्सरसाइज की निर्धारित तिथि से एक दिन पहले टेबल टॉप एक्सरसाइज पर सभी संबंधित पदाधिकारियों को उपस्थित रहने के निर्देश दिये। बिरसा मुण्डा एयरपोर्ट में दिनांक 04.02.25 एवं ऊषा मार्टिन में 11.02.25 को मॉक एक्सरसाइज किया जायेगा। साथ ही जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा आपदा से संबंधित लंबित एसी-डीसी बिल के समायोजन का भी निर्देश दिया गया।
0 Comments