डीसी ने की बड़ी कार्रवाई, प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी के वेतन पर लगाई रोक

डीसी ने की बड़ी कार्रवाई,

 प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी

 के वेतन पर लगाई रोक


चतरा, 28 जनवरी (हि.स.)। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय लावालौंग के लेखापाल को लगाई फटकार, कहा कार्यशैली में लाएं सुधार, नहीं तो हम सुधार देंगे।

समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त चतरा रमेश घोलप की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक हुई। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय लावालौंग के लेखापाल द्वारा कम व्यय किये जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त निर्देश दिया गया कि अपने कार्यशैली में सुधार लायें।

उपायुक्त ने प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, कुन्दा, प्रतापपुर, गिद्धौर, हंटरगंज, चतरा एवं पत्थलगडा से सभी कार्यक्रमों में बेहतर उपलब्धि नहीं होने पर कारण पृच्छा करते हुए वेतन बंद करने का निर्देश दिया गया। 10 दिनों के अंदर यदि संबंधित आंकडों में सुधार नहीं होता है तो अगली बैठक में कड़ी कार्रवाई की जायेगी। अगली बैठक 14-15 फरवरी को निर्धारित की गई। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, लेखा पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments