लूट के अभियोग से सम्बन्धित 01 अभियुक्त थाना कैण्ट पुलिस व एसओजी नगर के संयुक्त प्रयास द्वारा गिरफ्तार

लूट के अभियोग से सम्बन्धित 

01 अभियुक्त थाना कैण्ट पुलिस व 

एसओजी नगर के संयुक्त 

प्रयास द्वारा गिरफ्तार




कब्जे से लूट के 01 हैंड पर्स मे रखे 02 आधार कार्ड,01 निवार्चन कार्ड, 01 डीएल, कुल 4430 रुपये नकद व 01 मोटरसाईकिल बरामद

प्रयागराज। थाना कैण्ट पुलिस व एसओजी नगर के संयुक्त प्रयास द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0 036/2025 धारा 309(4) बी.एन.एस व थाना सिविल लाइंस पर पंजीकृत मु0अ0सं0 78/2025 धारा 304 BNS से सम्बन्धित 01 अभियुक्त शिवम सिहं पुत्र प्रवीन कुमार निवासी घारी थाना लार जनपद देवरिया वर्तमान पता 554डी/1ए राजापुर उचंवागढी थाना कैंट जनपद प्रयागराज को मुखबिर की सूचना पर काली पल्टन के पीछे थाना क्षेत्र कैण्ट से गिरफ्तार कर कब्जे से लूट के 01 हैंड पर्स मे रखे 02 आधार कार्ड,01 निवार्चन कार्ड, 01 डीएल, 4430 रुपये नकद व 01 मोटरसाईकिल बरामद किया गया। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।

घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 09.03.2025 को वादिनी श्रीमती अंजलि यादव पत्नि शिवम यादव निवासिनी जगमल का हाता गली नं0 03 थाना खुल्दाबाद जनपद प्रयागराज, जो हाईकोर्ट ओवर ब्रिज से अपने घर अपने पति के साथ मोटर साईकिल पर बैठकर जा रही थीं, तभी हाईकोर्ट ब्रिज के ऊपर एवेन्जर मोटरसाइकिल सवार एक अज्ञात व्यक्ति ने उनका पर्स छीन लिया। घटना का संज्ञान लेते हुए तत्काल थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया था।

Post a Comment

0 Comments