युवाओं को हुनरमंद
बनाए सरकार : जनार्दन
लोजपा के विधायक जनार्दन पासवान ने कहा कि सरकार को विकास करना होगा। केवल भाषण देने से विकास संभव नहीं है। उन्होंने सरकार से राज्य के युवाओं को हुनरमंद बनाने की मांग की। विधायक ने कहा कि चतरा में आइटीआइ के पांच भवन बनाए गए हैं, लेकिन शिक्षक नहीं होने से इसमें पढ़ाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार सचमुच में एसटी, एससी और पिछड़ों की हितैषी है तो उनका वास्तविक विकास करे।
एसटी, एससी व पिछड़ों को मिले 50 लाख तक के टेंडर : जयराम
जेकेएलएम के विधायक जयराम महतो ने सरकार से एसटी, एससी, पिछड़े और अल्पसंख्यकों को 50 लाख रुपए तक के टेंडर में प्राथमिकता देने की मांग की। उन्होंंने कहा कि सरकार एसटी, एससी और सरना धर्म को मानने वालों को संरक्षण दे। उन्होंने कहा कि आदिवासी सभ्यता पर अतिक्रमण किया जा रहा है। झामुमो के विधायक मो तैजुददीन ने कहा कि राज्य में बांग्लादेशियों का घुसपैठ संभव नहीं है, क्योंकि यह मामला केंद्र सरकार के अधीन है। उन्होंने घुसपैठ पर विपक्ष की ओर से राजनीति करने का आरोप लगाया।
झामुमो के जिलाध्यक्ष ने की करोड़ों की उगाही : निर्मल
आजसू के विधायक निर्मल महतो ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के रामगढ़ जिलाध्यक्ष विनोद किस्कु ने दर्जनों लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों रुपए की उगाही की है। इसे लेकर रामगढ़ के लोग मुख्यमंत्री से भी कई बार मिले, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। विधायक ने कहा कि एक रिटायरकर्मी महिला ने 30 लाख रुपए दिया और उसकी मौत भी हो गई, लेकिन उसके परिजनों की सुनने वाला कोई नहीं है। उन्होंने सरकार से पीडि़तों का पैसा लौटाने का आग्रह किया। वाद-विवाद में हिस्सा लेनेवाले अन्य विधायकों में कांग्रेस की ममता देवी, राजद के सुरेश पासवान, झामुमो की लुईस मरांडी और कांग्रेस के विधायक नमन विक्सल कोनगाड़ी का नाम शामिल है। चर्चा के बाद स्पीकर रबींद्र नाथ महतो ने सदन की कार्यवाही बुधवार की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

0 Comments