थाना जार्जटाउन पुलिस द्वारा
02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे
से चोरी की 01 मोटर साइकिल बरामद
प्रयागराज। थाना जार्जटाउन पुलिस टीम द्वारा मंगलवार को अभियुक्त 1. विशाल माली पुत्र विजय माली निवासी 27 आलोपीबाग थाना दारागंज प्रयागराज व 2. पवन कुमार पुत्र स्व0 प्रदीप राम निवासी चाचा कालोनी थाना रेनूकोट जनपद सोनभद्र हाल पता रामबाग रेलवे चौराहे के पास थाना कीडगंज प्रयागराज को छीतपुर रेलवे लाइन के पास थाना क्षेत्र जार्जटाउन से गिरफ्तार किया गया। तथा उनके कब्जे से चोरी की 01 मोटर साइकिल (हीरो हॉण्डा CD DELUXE) रजि0 नम्बर- UP70BJ7934 बरामद की गयी। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 59/2025 धारा 317(2) बी0एन0एस0 पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

0 Comments