पति अवैध संबंध और दहेज की मांग से परेशान महिला ने की आत्महत्या

पति अवैध संबंध और 

दहेज की मांग से परेशान 

महिला ने की आत्महत्या



बरेली। बारादरी थाना क्षेत्र के कांकर टोला मोहल्ले में दो लाख रुपए की मांग और आए दिन की प्रताड़ना से तंग आकर एक महिला ने शनिवार को अपनी जान दे दी। मायके वालों ने बारादरी थाने में मृतका के पति, जेठ और जेठानी पर दहेज की मांग और आत्महत्या के लिए उकसाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बारादरी के चक महमूद, सकलैनी नगर निवासी मो. फईम ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन मुमताज बेगम की शादी रऊफ अहमद से की गई थी। परिवार का कहना है कि शादी के बाद ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान करने लगे। जिससे परेशान होकर मुमताज ने बीते शनिवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मुमताज के भाई ने गंभीर आरोप लगाए हैं कि उसका पति रऊफ के अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध थे। जब मुमताज इसका विरोध किया तो उसे चुप कराने के लिए धमकाया और मारपीट की। इसी के साथ ही परिजनों ने आरोप लगाया कि ससुराल वाले लगातार दो लाख रुपये की मांग कर रहे थे। जब मुमताज ने मायके वालों से यह बात कही, तो उन्होंने भी जाकर समझाने की कोशिश की तो पति रऊफ, जेठ हसीब और जेठानी रेशमा ने धमकी दी।
12 अप्रैल यानि शुक्रवार की रात मुमताज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शनिवार सुबह जब मायके वालों को सूचना मिली, तो वे फौरन ससुराल पहुंचे। वहां उन्होंने देखा कि मुमताज का शव डबल बेड पर पड़ा हुआ है और घर के सारे ससुराल वाले फरार हैं। मामले की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद थाना बारादरी की टीम मौके पर पहुंची। पोस्टमार्टम कराकर महिला के शव को दफन कर दिया गया।
बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी पति और जेठ-जेठानी पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। अगर आरोप सही पाए गए, तो आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

Post a Comment

0 Comments