जबरन धर्मांतरण पर रक्षा
सेठ ने डीसी को लिखा पत्र,
सुरक्षा देने को कहा
रांची, 5 मई (हि.स.)। ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र के झीमड़ी में एक बच्ची के साथ जबरन धर्मांतरण और इसके बाद बढ़े मामले को लेकर रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने सरायकेला के उपायुक्त को कड़ा पत्र लिखा है। पत्र में रक्षा राज्य मंत्री ने कहा है कि देश में उत्पन्न परिस्थितियों के चलते वे क्षेत्र नहीं आ पा रहे हैं, लेकिन ऐसी स्थिति में पीडित परिवार और संबंधित गांव की सुरक्षा जरूरी है। इसके लिए रक्षा राज्य मंत्री ने डीसी को भी निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि सरायकेला खरसावां जिले के झीमड़ी में एक बच्ची का ब्रेन वॉश कर जबरन धर्मांतरण का मामला सामने आया था। इस मामले में ग्रामीणों में भी जबरदस्त आक्रोश है। पीड़िता का पूरा परिवार मानसिक रूप से परेशान है। सेठ ने कहा कि मामले के समाधान से जुड़े कई विषयों पर जिला प्रशासन को सकारात्मक कदम उठाना चाहिए। वे अभी क्षेत्र में नहीं पा रहे हैं, लेकिन वहां की स्थिति पर उनकी नजर है। उक्त पीड़ित परिवार की शिक्षा, सुरक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य जैसे विषय चिंताजनक हैं। इस दिशा में जिला प्रशासन अपने स्तर पर पहल करते हुए ठोस कदम उठाए।
थाना प्रभारी का रवैया बहुत ही उदासीन
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पीड़ित बच्ची को उच्च शिक्षा के साथ सुरक्षित भविष्य के लिए रोजगार भी उपलब्ध हो और इस दिशा में प्राथमिकता के साथ जिला प्रशासन कार्य करे। उन्होंने डीसी को बच्ची के स्वास्थ्य संबंधी परेशानी को देखते हुए उच्च संस्थान में समुचित इलाज की व्यवस्था कराने को कहा है। उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पडी तो वे नई दिल्लीं स्थित एम्स में भी बच्ची की ईलाज की व्यवस्था करेंगे।
वहीं सेठ ने थानेदार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि इतने संवेदनशील घटनाक्रम में स्थानीय थाना प्रभारी का रवैया बहुत ही उदासीन रहा है।
उन्होंने कहा कि यह मामला थाना प्रभारी की निष्क्रियता के कारण भी बहुत बड़ा होता चला गया। इसके फलस्वरुप कई घटनाएं हुईं और सामाजिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हुई। ग्रामीण अब भी थाना प्रभारी की उस कार्रवाई से आक्रोशित हैं। इसलिए तत्काल थाना प्रभारी का तबादला किया जाए।
सेठ ने कहा कि यह सुनिश्चित हो कि इस मामले में किसी भी निर्दोष ग्रामीण महिला या पुरुष को किसी प्रकार की प्रताड़ना नहीं हो। साथ ही भय का माहौल नहीं बने। यह ध्यान प्रशासन को रखना चाहिए और इसकी व्यवस्था भी सुनिश्चित करनी चाहिए। सेठ ने बताया कि पीड़िता की मां से उन्होंने फोन पर बात की है और वे लगातार उनके परिवार के संपर्क में हैं। उन्होंने पीड़ित परिवार की सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित करने को कहा है।
0 Comments