थाना जार्जटाउन पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त गिरफ्तार व 01 बाल अपचारी को पुलिस संरक्षण में लिया गया

थाना जार्जटाउन पुलिस द्वारा

 01 अभियुक्त गिरफ्तार व 01 

बाल अपचारी को पुलिस

 संरक्षण में लिया गया


कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल व चोरी के कुल 11,020 रूपये/-नकद बरामद

प्रयागराज। थाना जार्जटाउन पुलिस द्वारा थाना स्थानीय के पंजीकृत मु0अ0सं0-156/2025 धारा 305(A) बी0एन0एस0 से सम्बन्धित 01 अभियुक्त रघुबीर सोनकर उर्फ शिवम पुत्र स्व0 सुरेश चन्द्र सोनकर निवासी 94B/12 काला डांडा हिम्मतगंज थाना खुल्दाबाद जनपद प्रयागराज को आज दिनांक 24/07/2025 को गीता हास्पिटल पार्क के पास से थाना क्षेत्र जार्जटाउन से गिरफ्तार किया गया तथा 01 बाल अपचारी को पुलिस संरक्षण में लिया गया तथा कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल व चोरी के कुल 11,020 रूपये/- नकद बरामद किये गये। गिरफ्तारी/ बरामदगी के आधार पर उपरोक्त अभियोग में धारा 317(2) बी0एन0एस0 की बढोत्तरी की गयी। नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments