बाढ़ के दृष्टिगत निरीक्षण और शृंगवेरपुर स्थित रामघाट पर रात्रि चौपाल लगायी गयी

बाढ़ के दृष्टिगत निरीक्षण और

 शृंगवेरपुर स्थित रामघाट पर 

रात्रि चौपाल लगायी गयी


प्रयागराज। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार माँदड़ ने श्रृंगवेरपुर का बाढ़ के दृष्टिगत बुधवार सांयकाल में निरीक्षण किया और उनकी उपस्थिति में शृंगवेरपुर स्थित रामघाट पर रात्रि चौपाल लगायी गयी जिसमें उप जिलाधिकारी सोरांव, एसीपी सोरांव एवं बीडीओ श्रृंगवेरपुर एवं अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने घाट का निरीक्षण करते हुए घाट पर प्रकाश की व्यवस्था एवं पुरुष एवं महिलाओं के लिए अलग- अलग शौचालय एवं महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम बनाए जाने के लिए कहा है। उन्होंने घाट पर साफ- सफाई की अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिया है। उन्होंने रामघाट पर रखे गए तख्तो को सुव्यवस्थित रूप से रखे जाने के निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने रात्रि चौपाल में लोंगों की समस्याओं को सुना और वहाँ पर उपस्थित उप जिलाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को प्रकरणों पर नियमानुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें भी अवगत कराने के निर्देश दिए हैं। जन चौपाल में प्रस्तुत दो प्रकरण में पक्षकारों के साथ ही संबंधित अधिकारियों को प्रकरण के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी कार्यालय आने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि जन शिकायतों के निस्तारण में किसी भी तरह की लापरवाही या उदासीनता नहीं बरती जाए। उन्होने आगे भी इस प्रकार की जन चौपाल के आयोजन के लिए निर्देश देते हुए कहा कि सभी संबंधित अधिकारी इनमें उपस्थित रहें एवं इनमे माननीय जनप्रतिनिधिगणों को भी आमंत्रित करने के लिए कहा है। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर संत महात्माओं का आशीर्वाद भी लिया।

Post a Comment

0 Comments