राज्य मंत्री ने ग्राम विकास
अधिकारियों के साथ की
विभागीय समीक्षा बैठक
विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शिता के साथ हो तथा सभी पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव एवं पक्षपात के मिले, इसी नीति के साथ प्रदेश सरकार कर रही है कार्य
कोई भी पात्र लाभार्थी योजनाओं के लाभ से ना रहे वंचित- माननीय राज्य मंत्री
प्रयागराज। राज्य मंत्री, ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, उत्तर प्रदेश श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम जी की अध्यक्षता में रविवार को सर्किट हाउस के सभागार में ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों के साथ ग्राम्य विकास विभाग के द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में मंत्री के द्वारा ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों के द्वारा की जाने वाली जनसुनवाई, ग्रामीण आवास योजना, शौचालय, उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन, स्वच्छता अभियान, ओडीओपी, मनरेगा तथा वृक्षारोपण महाअभियान आदि की समीक्षा करते हुए उनके द्वारा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं।
बैठक में मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार की मंशा है कि सभी सरकार की योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शिता के साथ हो तथा सभी पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी भेदभाव एवं पक्षपात के मिल सके। इसलिए आप सभी को निर्देशित किया जाता है कि आप सभी लोग सरकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र व्यक्तियों को दिया जाना सुनिश्चित करेगें और कोई भी पात्र लाभार्थी वंचित नहीं रहे।
उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को जनसुनवाई के समय रजिस्टर रखने तथा उनमें समस्त प्रस्तुत प्रकरणों को अंकित करने तथा उसपर उचित एवं नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आप अपने स्तर पर होने वाले कार्यों का शीघ्र निस्तारण सुनिश्चित करते हुए अन्य विभागों से संबंधित प्रकरणों में तत्संबंधी विभाग से समन्वय कर उसे भी निस्तारित करवाएं। मंत्री ने कहा कि रजिस्टर में कितने प्रकरण जनसुनवाई में आए तथा कितने निस्तारित हुए एवं कितने शेष हैं इसका विवरण स्पष्ट रूप से अंकित रहे।
मंत्री ने कहा कि जब भी ग्राम चौपाल लगाएं तो गरीबों को पक्का निर्माण हेतु आवास योजना, शौचालय, उज्ज्वला योजना, स्वच्छता मिशन व सरकार द्वारा चलाई जा रही जन उपयोगी महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में उन्हें विस्तार से जानकारी दी जाए। बैठक में माननीय मंत्री जी ने जल जीवन मिशन के तहत बनाई गई सड़कों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को स्वच्छता के बारे में जागरूक करें तथा उन्हें कचरे को सूखा-गीला को अलग कर सफाई कर्मियों को दिए जाने के लिए प्रेरित करें तथा सबसे स्वच्छ ग्राम को ब्लॉक लेवल पर पुरस्कृत भी किया जाए।
मंत्री जी ने ओडीओपी के तहत चिन्हित उत्पादों के साथ-साथ इसके अतिरिक्त अन्य रोजमर्रा की चीजों के ज्यादा से ज्यादा उत्पादन हेतु लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा सड़कों का सर्वे कर प्रस्ताव भेजे जाने तथा उन्हें गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण करने का निर्देश दिया है।
मनरेगा के कार्यों की समीक्षा करते हुए मंत्री ने कहा कि मनरेगा श्रमिकों को ज्यादा से ज्यादा कार्य दिए जाएं तथा उनका भुगतान समय से किया जाए। उन्होंने वृक्षारोपण महा अभियान 2025 के बारे में डीसी मनरेगा से जानकारी लेते हुए कहा कि ज्यादा से ज्यादा जीवनदायिनी एवं बड़े पौधों का रोपण किया जाए।
बैठक में मंत्री ने कहा कि ग्राम पंचायत में कराए जा रहे कार्यों की निगरानी रखते हुए सभी कार्य गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को अवश्य प्राप्त हो।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, अधिशासी अभियंता RED, डीसी मनरेगा सहित सभी ब्लॉक के खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे I
0 Comments