जनपद न्यायाधीश ने राजकीय बाल गृह शिशु का भ्रमण कर वहां पर आवासित शिशुओं के स्वास्थ्य एवं खान-पान के बारे में ली जानकारी, दिए आवश्यक निर्देश

जनपद न्यायाधीश ने राजकीय 

बाल गृह शिशु का भ्रमण कर वहां

 पर आवासित शिशुओं के स्वास्थ्य 

एवं खान-पान के बारे में ली 

जानकारी, दिए आवश्यक निर्देश



राजकीय बाल गृह बालिका और राजकीय महिला शरणालय में 15 दिवसीय पाक कला प्रशिक्षण का किया शुभारंभ


प्रयागराज। शुक्रवार को जनपद न्यायाधीश प्रयागराज संजीव कुमार द्वारा राजकीय बाल गृह शिशु का भ्रमण किया गया तथा वहां आवासित शिशुओं के स्वास्थ्य एवं खान-पान के बारे में निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए। तत्पश्चात माननीय जनपद न्यायाधीश प्रयागराज द्वारा राजकीय बाल गृह बालिका और राजकीय महिला शरणालय में 15 दिवसीय पाक कला प्रशिक्षण का शुभारंभ रसोई घर में स्वास्तिक बनाकर किया गया। यह 15 दिवसीय पाक कला प्रशिक्षण जायका जंक्शन करेली प्रयागराज की प्रोपराइटर श्रीमती फरहा सिद्दीकी द्वारा दिया जाएगा। प्रशिक्षण के अंत में बालिकाओं एवं महिलाओं की लिखित व प्रायोगिक परीक्षा होगी और प्रथम, द्वितीय व तृतीय श्रेणी को पुरस्कृत किया जाएगा। जनपद न्यायाधीश प्रयागराज द्वारा सपत्नीक संप्रेषण गृह में आवासित महिलाओं व बालिकाओं को अल्पाहार बांटा गया एवं उनके स्वास्थ्य शिक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं के कुशल कामना की गई। जनपद न्यायाधीश द्वारा तीनों संस्थानों के साफ़ सफाई पढ़ाई लिखाई व अन्य कार्य कुशलता के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए उपस्थित अधीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए।
इस अवसर पर मनराज सिंह अपर जनपद न्यायाधीश, राहुल सिंह अपर जनपद न्यायाधीश, विनोद कुमार चौरसिया अपर जनपद न्यायाधीश, श्रीमती अपर्णा त्रिपाठी अपर जनपद न्यायाधीश, दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज, श्रीमती नीलम वर्मा, रूपांशु आर्य, दिग्विजय सिंह न्यायिक मजिस्ट्रेट के साथ-साथ सर्वजीत सिंह जिला प्रोबेशन अधिकारी, श्रीमती नीतू अधीक्षक, श्रीमती रूबी मिराज व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। यह जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा प्रदान की गई।

Post a Comment

0 Comments