अरविंद कुमार मिश्र ने संभाला
अपर निदेशक, सूचना का कार्यभार;
भारतीय मीडिया फाउंडेशन ने
किया जोरदार स्वागत
लखनऊ। नवनियुक्त अपर निदेशक, सूचना अरविंद कुमार मिश्र (आई.ए.एस.) ने आज शुक्रवार पूर्वाह्न में सूचना निदेशालय, लखनऊ में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। इस अवसर पर भारतीय मीडिया फाउंडेशन (Indian Media Foundation) ने उनका जोरदार स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
मिश्र इससे पूर्व फर्रुखाबाद जनपद में मुख्य विकास अधिकारी (CDO) के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल में मुजफ्फरनगर में अपर जिला मजिस्ट्रेट (ADM) सहित विभिन्न जनपदों में कई महत्वपूर्ण शासकीय दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया है।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने मिश्र के कार्यभार संभालने पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने आशा जताई कि उनके अनुभव और कार्यकुशलता से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को नई दिशा मिलेगी और मीडिया तथा जनसंपर्क के क्षेत्र में बेहतर समन्वय स्थापित होगा। फाउंडेशन ने मिश्र को उनके नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं।
0 Comments