पत्रकार हरिनारायण सिंह के लिए सर्वधर्म श्रद्धांजलि आयोजन समिति ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया है

पत्रकार हरिनारायण सिंह के 

लिए सर्वधर्म श्रद्धांजलि आयोजन 

समिति ने श्रद्धांजलि सभा 

का आयोजन किया है



झारखण्ड के अनमोल रत्न,  सुप्रसिद्ध शख्सियत, स्वर्गीय हरिनारायण सिंह सर्वधर्म श्रद्धांजलि आयोजन समिति द्वारा 7 अगस्त 2025 (वृहस्पतिवार), अपराह्न 3,30 बजे, मान्या पैलेस, मोरहाबादी मैदान, रांची, में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है ।

पत्रिकारिता के सशक्त आधार स्तंभ और विशेष रूप से झारखंड की पत्रकारिता को एक नयी दिशा और दशा देने के साथ ही अपनी हर एक लेखनी में आम जनता की भावनाओं, आकांक्षाओं और जरूरतों को खूबसूरती के साथ पिरोकर दुनिया के सामने रखनेवाले

स्व. हरिनारायण सिंह, जिन्होंने पत्रकारिता के मूलभूत सिद्धांतों के साथ कभी भी समझौता नहीं किया. साथ ही अपने प्रयोग की रणनीति के तहत पत्रकारिता और इससे जुड़े लोगों के जीवन में आमूलचूलक परिवर्तन किया. आजाद सिपाही संस्थान के संस्थापक और हिन्दी दैनिक आजाद सिपाही के प्रधान संपादक श्री हरि नारायण सिंह का निधन 3 अगस्त 2025 रविवार को हो गया.

श्री हरिनारायण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिये अगले 7 अगस्त 2025 (बृहस्पतिवार) को पूर्वाह्न 3:30 बजे राजधानी रांची के मोरहाबादी में मान्या पैलेस में एक शोक सह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया है जिसमें आपकी उपस्थिति के हम आकांक्षी हैं.

सर्वधर्म श्रद्धांजलि आयोजन समिति

Post a Comment

0 Comments