03 वारण्टी अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार।

 03 वारण्टी अभियुक्तो को किया गया गिरफ्तार




जौनपुर। क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा देख भाल क्षेत्र, जाँच प्रार्थना पत्र, पेन्डिंग विवेचना, तलाश वाछिंत अभियुक्त/वारण्टी/वसूली वारण्ट के क्रम में थाना कार्यालय से प्राप्त निष्पादन मे न्यायालय अपर जिला एंव सत्र न्ययाधीश एफटीसी प्रथम जौनपुर द्वारा निर्गत वसूली वारंट मु0सं0-07/14 बनाम नफीस व साहबलाल अपराध सं0- एसटी 388/11 थाना कोतवाली धारा 446 सीआरपीसी जिला जौनपुर ताऱीख पेशी 30 सितंबर 2025 मे जमानतदार वसूली वारण्टी नफीस अहमद उर्फ शहजादे पुत्र मकबूल निवासी रौजाअर्जन थाना कोतवाली जौनपुर व न्यायालयअपर जिला एंव सत्र न्ययाधीश एफटीसी द्वितीय जौनपुर द्वारा निर्गत वसूली वारंट फौजदारी प्रकीर्ण सं 10/2024 स्टेट बनाम सत्यनरायण आदि धारा 491 बीएनएसएस थाना गौराबादशाहपुर तारीख पेशी 08 अक्टूबर 25 मे जमानतदार वसूली वारण्टी गनेश पुत्र बच्चू लाल निवासी सैय्यदअलीपुर थाना कोतवाली जौनपुर व जमानतदार वसूली वारण्टी सत्यनरायण पुत्र जोखन निवासी सैय्यदअलीपुर थाना कोतवाली जौनपुर के लिखित पते पर नियमानुसार दबिश दी गयी एनबीडबल्यू /वारण्टीगण उपरोक्त अपने घर पर मौजूद मिले जिनको कारण गिरफ्तारी बताते हुए हिरासत में लिया गया। गिरफ्तारी की सूचना से अभियुक्तगण के परिजन को मौके पर दिया गया। गिरफ्तारी के समय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशो निर्देशो का अक्षरशः पालन किया गया।अभियुक्तगण/वारण्टीगण को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया।

Post a Comment

0 Comments