पाक्सों एक्ट में वांछित 04 अभियुक्तों
को किया गया गिरफ्तार
जौनपुर। 24 जुलाई 2025 को पीडिता उम्र करीब 17 वर्ष अपने घर से निकली और घर वापस नही आयी। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर वादी मुकदमा राकेश मिश्रा के तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 135/2025 धारा 137(2)/87 बीएनएस पंजीकृत हुआ। जिसमें पीडिता की गहन तलाश की गयी तो पीडिता का लोकेशन ढढौता थाना पिलवा जिला डिडवाना कुचामन राजस्थान में प्राप्त हुआ। पुलिस टीम द्वारा पीडिता को राजस्थान जाकर बरामद किया गया। पीडिता से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि पीडिता घर से नाराज होकर इलाहाबाद चली गयी थी जहाँ पीडिता को निर्मला नाम की महिला मिली जो उसे अपने घर रखी तथा निर्मला की सहयोगी बीना उर्फ बुआ तथा शिवपूजन केशरवानी ने मिलकर पीडिता की शादी मदन उपरोक्त से प्रयागराज में ही करा दिया। मदन पीडिता को लेकर राजस्थान चला गया था। पुलिस की सक्रियता से पीडिता की सकुशल बरामदगी करते हुए अभियुक्तगण की गिरफ्तारी की गयी।
गिरफ्तारी का विवरण-
दिनांक 10 सितंबर 2025 को कोल्हुआ नहर पुलिया के पास से मु0अ0सं0 - 135/2025 धारा 137(2)/87/64(2)(M)/61(2) बीएनएस व 5L/6 /16/17 पाक्सो एक्ट के वाँछित अभियुक्तगण 1. मदन पुत्र मोहनलाल चौधरी निवासी ग्राम ढढौता थाना पिलवा जिला डिडवाना कुचामन राजस्थान 2. शिवपूजन केशरवानी पुत्र स्व0 हीरालाल केशरवानी निवासी नईबस्ती महमुदपुर मनौरी थाना पिपरी जिला कौशांबी अन्य पता ए0डी0ए0 कालोनी नैनी प्रयागराज मुल पता- ग्राम इमली गाँव थाना सरायअकील जिला कौशांबी 3. निर्मला उर्फ माला पत्नी भीम भारतीया निवासी भरहाँ थाना करछना जिला प्रयागराज 4.बीना उर्फ बुआ पत्नी स्व0 विनोद निवासी अमिलो करछना प्रयागराज हाल पता–सीओडी कालोनी नैनी प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगणो को विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण–
1. मदन पुत्र मोहनलाल चौधरी निवासी ग्राम ढढौता थाना पिलवा जिला डिडवाना कुचामन राजस्थान।
2. शिवपूजन केशरवानी पुत्र स्व0 हीरालाल केशरवानी निवासी नईबस्ती महमुदपुर मनौरी थाना पिपरी जिला कौशांबी अन्य पता ए0डी0ए0 कालोनी नैनी प्रयागराज मुल पता- ग्राम इमली गाँव थाना सरायअकील जिला कौशांबी।
3. निर्मला उर्फ माला पत्नी भीम भारतीया निवासी भरहाँ थाना करछना जिला प्रयागराज।
4.बीना उर्फ बुआ पत्नी स्व0 विनोद निवासी अमिलो करछना प्रयागराज हाल पता – सीओडी कालोनी नैनी प्रयागराज।
0 Comments