भोपालः एशिया कप फाइनल मैच ऑनलाइन
सट्टा खिलाते 7 आरोपित गिरफ्तार,
डेढ़ करोड़ का हिसाब मिला
भोपाल, 29 सितम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में गोविंदपुरा थाना पुलिस ने रविवार की रात एशिया कप फाइनल मैच में ऑनलाइन सट्टा संचालित करने वाले सात आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 50 लाख रुपये का माल जब्त किया है। इनके पास से डेढ़ रुपए के लेन-देन का हिसाब भी मिला है। पुलिस ने आरोपियों के खातों में मौजूद 15 लाख रुपये फ्रीज करा दिए हैं।
पुलिस ने सोमवार को मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपितों के फ्लैट से ऑनलाइन सट्टा संचालन में प्रयुक्त 5 लैपटॉप, 40 स्मार्टफोन, 80 सिमकार्ड, 180 एटीएम कार्ड्स, केस काउंटिंग मशीन, वाइफाई राउटर और लगभग 1.5 करोड़ रुपए के हिसाब-किताब के रजिस्टर जब्त किए हैं। आरोपितों के पास से इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी मिले हैं।
पुलिस ने बताया कि रविवार की रात आरआरजी टाउनशिप के रेसीडेंशियल फ्लैट में रैड की गई। फ्लैट में अन्य पांच आरोपी ऑनलाइन सट्टा संचालित करते पाए गए। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे टेलीग्राम के माध्यम से फर्जी सिम और खाते प्राप्त कर ऑनलाइन पैनल पर सट्टा संचालित कर रहे थे और लाभ कमा रहे थे। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि इंस्टाग्राम एडवर्टाइजमेंट के जरिए यूएसडीटी और इंडियन करेंसी में भुगतान लेकर टेलीग्राम पर “महादेव” जैसे बैटिंग ऐप के माध्यम से क्रिकेट और अन्य प्रतियोगिताओं पर बैटिंग कराई जा रही थी। उन्होंने अज्ञात व्यक्तियों से रुद्र डायमंड वेबसाइट पोर्टल का एक्सेस लेकर देश भर से लोगों को बैटिंग प्वाइंट उपलब्ध कराया।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपितों में अरुण वर्मा (28) पुत्र खिलेश्वर राव वर्मा निवासी ग्राम कुशमी, थाना पलारी, जिला बलौदा बाजार, छत्तीसगढ़, डिगेश्वर प्रसाद वर्मा (33) पुत्र राम प्यारे वर्मा निवासी ग्राम खैरी, थाना भाटापारा, जिला बलौदा बाजार, छत्तीसगढ़, दिव्यांशु पवार (26) पुत्र कैलाश पवार निवासी चंदनगांव, छिंदवाड़ा, गोपी मणिकपुरी (23) पुत्र रघुनाथ दास मणिकपुरी निवासी ग्राम तिल्ला, वार्ड नंबर 3, थाना तिल्ला, जिला रायपुर, अंकित दास (23) पुत्र सोहन दास निवासी वार्ड नंबर 07, रावल मार्केट, अमलई, जिला शहडोल, तरुण वर्मा (24) पुत्र परशुराम वर्मा निवासी ग्राम तुलसी नेवरा, थाना तिल्ला, जिला रायपुर, छत्तीसगढ़ और सुनील वर्मा (35) पुत्र लेखराम वर्मा निवासी ग्राम पलारी, बस स्टैंड के पीछे, वार्ड नंबर 13, थाना पलारी, जिला बलौदा बाजार, छत्तीसगढ़ शामिल है।
0 Comments