केजीएमयू में होगी अत्याधुनिक फेफड़ा प्रत्यारोपण केंद्र की स्थापना

केजीएमयू में होगी अत्याधुनिक फेफड़ा 

प्रत्यारोपण केंद्र की स्थापना




लखनऊ, 26 सितम्बर (हि.स.)। श्वसन सम्बंधी बीमारियों के बढ़ते बोझ को कम करने के लिए किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के पल्मोनरी एण्ड क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग में अत्याधुनिक फेफड़ा प्रत्यारोपण केंद्र की स्थापना की जायेगी। यह जानकारी पल्मोनरी एण्ड क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. वेद प्रकाश ने दी।

डाॅ. वेद प्रकाश ने शुक्रवार को बताया कि सटीक निदान की आवश्यकता को समझते हुए विभाग ने एक उन्नत पल्मोनरी फंक्शन टेस्टिंग प्रयोगशाला की स्थापना की है। जिसमें स्पायरोमेट्री, डिफ्यूजन स्टडीज, इम्पल्स ऑस्सिलोमेट्री और बॉडी प्लेथिस्मोग्राफी जैसी तकनीकें मौजूद हैं, जो जटिल फेफड़ों की बीमारियों के व्यापक रूप से चिन्हित करने में सहायक हैं।

साथ ही, विभाग ने इंटरवेंशनल पल्मोनोलॉजी सुइट की शुरुआत की है, जहाँ अब नियमित रूप से अत्याधुनिक जांचें जैसे कि (एंडोब्रोंकियल अल्ट्रासाउंड), रिजिड ब्रोंकोस्कोपी, एयरवे स्टेंटिंग, क्रायोबायोप्सी और ट्यूमर डिबल्किंग आदि हो सकेंगी। ये सभी सेवाएँ बहुत ही सुलभ और किफायती दरों में उपलब्ध हैं। जबकि इसके लिये प्राइवेट अस्पतालों में लाखों रूपये खर्च करने पड़ते हैं।

इसके अलावा विभाग ने पल्मोनरी रिहैबिलिटेशन सुविधाओं की शुरुआत की है, जिसमें COPD, इंटरस्टिशियल लंग डिजीज, पोस्ट-covid फाइब्रोसिस और अन्य पुरानी श्वसन सम्बंधी बीमारियों से पीड़ित मरीजों के लिए नियमित व्यायाम प्रशिक्षण, शिक्षा और समर्थन प्रदान किया जाता है। जिससे उनकी जीवन गुणवत्ता में महत्वपूर्ण सुधार होता है। डाॅ. वेद प्रकाश ने बताया कि ​विस्तार की इसी यात्रा में, एक अत्याधुनिक लेवल-1 पॉलीसोमनोग्राफी स्लीप लैब की भी स्थापना की गई है, जिसने विभाग को नींद सम्बंधी श्वसन विकारो विशेषकर ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया के निदान और प्रबंधन में देश के अग्रणी संस्थानों में ला खड़ा किया है।

उन्होंने बताया कि यह भारत का सबसे बड़ा रेस्पिरेटरी इंटेंसिव केयर यूनिट है जहां 26 बेड हैं। यह आई0सी0यू0 इकाई लगातार लगभग 85% इलाज सफलता दर बनाए हुए है और वेंटिलेटर संबंधी निमोनिया की दर 10% से कम कर विश्व की अग्रणी आईसीयू इकाइयों के समकक्ष है।

केजीएमयू में उन्नत इंटरवेंशनल पल्मोनरी प्रक्रियाएँ जैसे रिजिड ब्रोंकोस्कोपी, EBUS गाइडेड बायोप्सी और स्लीप स्टडी आदि जो कि प्राइवेट अस्पतालों की तुलना में बहुत कम लागत पर उपलब्ध कराई जाती हैं। गुणवत्ता से कोई समझौता न करते हुए उच्च गुणवत्ता की विश्व-स्तरीय श्वसन चिकित्सा सेवाएँ किफायती दरों पर उपलब्ध कराई जा रही है।

Post a Comment

0 Comments