किशोरी ने की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

किशोरी ने की खुदकुशी, 

जांच में जुटी पुलिस



पूर्वी सिंहभूम, 28 अक्टूबर (हि.स.)। जिले के बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत बरसोल थाना क्षेत्र के सांड्रा पंचायत के आड़ंग गांव में नाबालिग किशोरी ने फंदे से लटककर खुदकुशी कर ली। मृतका की पहचान नंदिनी (17) के रूप में की गई है, जिसने हाल ही में कक्षा नौ में प्रवेश लिया था।

जानकारी के अनुसार, नंदिनी पिछले कुछ समय से स्कूल नहीं जा रही थी। मंगलवार को जब परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर थे, उसी दौरान उसने घर की लोहे की रेलिंग में साड़ी का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली। घर लौटने पर उसकी मां ने बेटी को फंदे से लटका देखा, जिसके बाद उन्होंने तत्काल बरसोल थाना को सूचना दी।

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया। इसके बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया गया।

बरसोल थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की गहन जांच की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि किशोरी ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया।

Post a Comment

0 Comments