उत्साहवर्धन, कार्य पद्धति का वह अभिनव प्रयोग है
जो टीम को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करती
है : प्रभारी नि. संजय शुक्ला
बलिया( उभांव), जनपद के बार्डर पर स्थित थाना उभांव काफी चर्चित रहा है, यहा के नवागत प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला ने कार्यभार ग्रहण करते ही अपने मातहतों मे सकारात्मक ऊर्जा का संचार करनेमे अपने पूर्व के कार्यपद्धति को सकार किया है। संवाददाता द्वारा दशहरा दुर्गा पूजा तथा विसर्जन के सकुशल सम्पन्न होने पर पूछे गए प्रश्न के जबाब मे श्री शुक्ल ने बताया की, सबसे महत्वपुर्ण होता है टीम लीडर द्वारा अपने स्टॉफ का उत्साहवर्धन जिसमे लक्ष्य निर्धारण, सकारात्मक ऊर्जा संचार, उपलब्धियों पर पुरस्कृत करना है। बहरहाल इंस्पेक्टर संजय शुक्ला का कार्यपद्धति त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने मे सफल रहा, जिसमे इनकी टीम के उप नि. अरविन्द सिंह, मनीष कुमार, सुमित कुमार, हरिद्वार जी, सुभाष चंद्र तथा सभी पुरुष व महिला आरक्षीगणों का योगदान रहा। प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला ने अपने थाने के समस्त स्टाफ का आभार जताते हुए सभी को सम्मानित किया।
0 Comments