छापेमारी में डेयरी दुकान से
नशीले पदार्थ और गुटखा बरामद
धनबाद, (हि.स.)। जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस ने मुख्य सड़क किनारे स्थित मेधा डेयरी दुकान में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ, गुटखा और सिगरेट जब्त किया है।
यह कार्रवाई अवैध रूप से नशे से जुड़े पदार्थों की बिक्री की सूचना मिलने के बाद की गई। पुलिस की ओर से की गई इस छापेमारी में दुकान से विभिन्न ब्रांड के गुटखा, सिगरेट और अन्य धूम्रपान सामग्री बरामद किया गया है। हालांकि, इस दौरान किसी व्यक्ति को हिरासत में नहीं लिया गया है। वहीं, शनिवार को पुलिस ने जब्त किए गए सभी सामानों को नगर निगम के फूड इंस्पेक्टर को सौंप दिया।
इस संबंध में नगर निगम के फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि मेधा डेयरी में अवैध रूप से नशीले पदार्थों की बिक्री की जा रही थी। सूचना मिलने के बाद सरायढेला थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की और नशीले पदार्थों को जब्त किया है।
उन्होंने बताााया कि दुकान से कई प्रकार के गुटखा और अलग-अलग ब्रांड के सिगरेट बरामद हुए हैं, जिनकी जांच की जा रही है। फूड इंस्पेक्टर ने बताया कि स्वास्थ्य सुरक्षा और जनहित को ध्यान में रखते हुए ऐसे अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
0 Comments