मेरठ की ‘लुटेरी दुल्हन’ गिरफ्तार,
12 लोगो से कर चुकी थी उगाही,
अकॉउंट में मिला 8 करोड़ रुपए
कानपुर। उप्र के कानपुर में तैनात दरोगा आदित्य कुमार लोचव से चौथी शादी रचाने वाली ‘लुटेरी दुल्हन’ मेरठ के मवाना की रहने वाली दिव्यांशी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जनवरी माह में उस पर एफआईआर हुई थी। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि दिव्यांशी के बैंक खाते में 8 करोड़ रुपये से अधिक की रकम जमा मिली है, जिसने पूरे पुलिस विभाग को चौंका दिया है। दिव्यांशी कई वर्षों से व्यवस्थित तरीके से लोगों को अपने जाल में फँसाती थी। वह पहले पुरुषों को प्यार और भरोसे में लेकर नाजायज़ संबंध बनाती, फिर उसी आधार पर रेप का मुकदमा दर्ज कराकर भारी-भरकम रकम वसूलती थी। इसी तरीके से उसने दो बैंक अधिकारियों और 12 से अधिक लोगों से करोड़ों रुपये ऐंठे।
जांच में सामने आया कि दिव्यांशी ने पहले दो बैंक मैनेजरों से शादी की थी। दोनों पर उसने रेप का केस दर्ज कराया, लेकिन कोर्ट में ट्रायल के दौरान अपने बयान बदलकर मामलों को कमजोर कर दिया। इसके बाद मेरठ में तैनात एक दरोगा को शादी के जाल में फँसाया और उस पर भी फर्जी रेप केस दर्ज कराया था। कानपुर के दरोगा आदित्य लोचव से की गई चौथी शादी ने पुलिस को पूरे मामले की तह तक जाने पर मजबूर किया। बैंक खाते की जांच में करोड़ों रुपये मिलने के बाद पुलिस ने आर्थिक लेनदेन, पुराने मामलों और उसके गिरोह जैसे नेटवर्क की पड़ताल तेज कर दी है।
पुलिस का कहना है कि दिव्यांशी अकेली नहीं हो सकती। अब यह पता लगाया जा रहा है कि उसके साथ और कौन लोग संगठित तरीके से इस वसूली रैकेट को चला रहे थे। इनमे उप्र पुलिस ने तैनात कुछ कारिंदे भी शामिल निकलने की बात सामने आई है।

0 Comments