रीता मर्डर केस में पति
समेत 5 लोग गिरफ्तार
मेरठ। मेरठ से छह महीने से लापता चल रही इंदिरापुरम कालोनी निवासी रीता (26) की हत्या कर शव गंगनहर में फेंका गया था। अब इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए परतापुर पुलिस ने पति सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें पुलिस ने हत्यारोपी पति हरिनंदन, सास रामपरी, ससुर शंभुशरण, देवर दिपांशु और कार चालक प्रवेश शामिल हैं। जांच में सामने आया कि पति के प्रेम-प्रसंग का विरोध करने पर रीता की हत्या की गई। उसके लापता होने की कहानी बनाकर पति मुंबई में अपने दोस्त के पास जाकर छिप गया था। अब पुलिस की जाँच में खेल खुल गया।
आरोपी पति हरिनंदन ने बताया कि उसका एक महिला से प्रेम-प्रसंग हो गया था। इसकी जानकारी रीता को लगी तो वह लड़ाई करने लगी। कुछ दिन बाद उसने रीता को हरिद्वार घुमाने के बहाने ले जाकर उसकी हत्या कर दी और शव खतौली गंगनहर में फेंक दिया। इसके बाद वह बेटी को लेकर दरभंगा पहुंचा और ससुर गणेश को रेलवे स्टेशन से रीता के लापता होने की झूठी सूचना दी।
हरिनंदन ने बताया कि उसने अपने दोस्त परतापुर निवासी प्रवेश की कार किराए पर बुक की थी। इसके बाद पत्नी रीता को हरिद्वार में घुमाने ले जाने के बारे में कहा। वह उसे कार से ले गया। रास्ते में खतौली में एक सुनसान जगह पर कार रोकी। कार में ही रीता की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को गंगनहर में फेंक दिया था।


0 Comments